21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड होता, तो लुटने से बच जाते रुपये

किसी ने नहीं दिखायी सजगता शेरघाटी : आमस टॉल प्लाजा के कर्मचारी से 25 लाख रुपये के लूट की घटना गार्ड या पुलिस बल के होने पर नहीं होती. इस मामले में किसी की तरफ से सजगता नहीं दिखायी गयी है. जानकारों का कहना है कि टॉल प्लाजा के कर्मचारी बिना गार्ड के ही बैंक […]

किसी ने नहीं दिखायी सजगता

शेरघाटी : आमस टॉल प्लाजा के कर्मचारी से 25 लाख रुपये के लूट की घटना गार्ड या पुलिस बल के होने पर नहीं होती. इस मामले में किसी की तरफ से सजगता नहीं दिखायी गयी है. जानकारों का कहना है कि टॉल प्लाजा के कर्मचारी बिना गार्ड के ही बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचने के अभ्यस्त थे. लुटेरों के पास इसकी पूरी जानकारी होने के बाद ही घटना को आसानी से अंजाम दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शी बैंक में तैनात गार्ड देवानंद पासवान ने बताया कि टोल प्लाजा के कर्मचारी ने बैंक के सामने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की. उसी वक्त दो बाइक से चार अपराधी वहां पहुंचे और टोल प्लाजा के कर्मचारी से बैग छीनने लगे.
इस क्रम में दूसरा साथ रहा व्यक्ति हथियार लहरा रहा था. भीड़-भाड़ होने के कारण जिसने भी पैसा का बैग लूटतेेेे देखा, चोर-चोर हल्ला करने लगा. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. हालांकि गोलीबारी में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. घटना के बाद लुटेरों को पकड़ने के साथ-साथ रुपये को भी बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. कुछ दिनों पहले ही शेरघाटी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने पदभार संभाला है.
लूट के बाद कसमा रोड में भागे लुटेरे
घटनास्थल से बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा बैग साथ लेकर एनएच पर पूरब की ओर कुछ दूर जाने के बाद बायीं ओर औरंगाबाद के कसमा जाने वाली पथरा मोड़ की तरफ निकल गये. अपने वाहन से अपराधियों की पीछा कर रहे टॉल के कर्मचारियों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा करना शुरू किया. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए पथरा गांव स्थित डाक स्थान के पास अपनी बाइक छोड़ अपराधी रुपये लुटाते हुए भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने दो अपराधियों को धर दबोचा. जबकि दो अन्य बदमाश भाग निकले. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने
ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गये दोनों बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी कुछ ही देर में पहुंच गये. एसएसपी राजीव मिश्रा ने आमस पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ की. इस दौरान उनके साथ शेरघाटी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, आमस थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव
आसपास के कई लोग संदेह के घेरे में
बिना गार्ड के बड़ी रकम बैंक तक ले जाने की बात अधिकारी से लेकर आम लोगों को नहीं पच रही है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी इस मामले पर सवालिया लहजे में कहा कि गार्ड क्या बड़ी रकम ले जाने की सूचना स्थानीय थाने तक को नहीं दी गयी. इसके बाद टॉल प्लाजा के कर्मचारी, आसपास के लोग व अन्य कई लोगों को संदेह के घेरे में रखकर पुलिस जांच कर रही है. सब का संदेह है कि रुपये ले जाने की सटीक जानकारी किसी ने लुटेरों को दी उसके बाद ही लूट हुई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों शेरघाटी में बाइक के शो-रूम से चोरी के मामले में डीएसपी मनीष कुमार ने तत्परता दिखाते हुए तीन दिनों के अंदर घटना का उद्भेदन कर लिया था. लोगों की नजर अब डीएसपी की जांच पर टिकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें