Advertisement
बैंककर्मियों ने प्रदर्शन कर बतायीं अपनी मांगें
गया : अरवल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक आलोक चंद्रा की दिनदहाड़े हुई हत्या की आग अब गया में सुलगने लगी है. बैंक व बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा सहित शाखा प्रबंधक के हत्यारों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार की शाम शहर में बैंककर्मियों ने कैंडल मार्च […]
गया : अरवल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक आलोक चंद्रा की दिनदहाड़े हुई हत्या की आग अब गया में सुलगने लगी है. बैंक व बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा सहित शाखा प्रबंधक के हत्यारों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार की शाम शहर में बैंककर्मियों ने कैंडल मार्च निकला.
बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालते हुए स्वराजपुरी रोड से होते हुए राय काशीनाथ मोड़ पहुंचे वहां से कोर्ट, आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, जीबी रोड होते हुए टावर चौक के पास पहुंचे और सभा की. वहां मौजूद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजक प्रमोद पांडेय ने बताया कि अरवल की घटना के बाद बैंक अधिकारी व कर्मचारी बहुत आशंकित हैं. बैंकों में रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक ऑफ बड़ौदा का एक प्रतिनिधिमंडल मगध आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात करेंगे और संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. इस मार्च में बैंक ऑफ बड़ौदा के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार, अरविंद कुमार, उपेंद्र कुमार सिन्हा, आरएस पाठक, मोहम्मद जहीर खान सहित कई बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement