घटना को अंजाम देनेवाले दोनों अपराधी भागे थे डेल्हा की ओर
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर दंपती से छिनतई, एक गिरफ्तार
घटना को अंजाम देनेवाले दोनों अपराधी भागे थे डेल्हा की ओर पुलिस ने डेढ़ घंटे में ही डेल्हा ऑटो स्टैंड से एक अपराधी को सामान सहित दबोचा गया : रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर शुक्रवार की सुबह आठ बजे दो अपराधियों ने एक दंपती से छिनतई कर ली. अपराधियों ने पति-पत्नी के पास […]
पुलिस ने डेढ़ घंटे में ही डेल्हा ऑटो स्टैंड से एक अपराधी को सामान सहित दबोचा
गया : रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर शुक्रवार की सुबह आठ बजे दो अपराधियों ने एक दंपती से छिनतई कर ली. अपराधियों ने पति-पत्नी के पास से 28 हजार रुपये, मंगलसूत्र, पायल, कान बाली सहित अन्य जेवरात, मोबाइल फोन व कपड़ों से भरा बैग छीन कर डेल्हा की ओर भाग निकले. दिनदहाड़े स्टेशन पर छिनतई की घटना को रेल थाने की पुलिस व आरपीएफ ने गंभीरता से लिया और करीब डेढ़ घंटे के बाद ही एक अपराधी को डेल्हा ऑटो स्टैंड के पास से दबोच लिया गया.
साथ ही उसके पास से पुलिस ने दंपती का बैग भी बरामद किया.
भभुआ के रहनेवाला हैं पीड़ित पति-पत्नी : जानकारी के अनुसार, भभुआ के वार्ड 13 के रहनेवाले कबीर दास व उनकी पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन पर छिनतई की घटना हुई है.
दोनों भभुआ जाने के लिए गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने दंपती पर हमला कर दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान कोतवाली थाने के मुरली हिल के रहनेवाले टमाटर डोम के बेटे रामा के रूप में की गयी है. दंपती से छीने गये सभी सामान को बरामद कर लिया गया है. दंपती के बयान पर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही गिरफ्तार रामा के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की धर-पकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है.
आये दिन रही छिनतई की घटना
आये दिन गया रेलवे स्टेशन पर छिनतई की घटना घट रही है. हालांकि, पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सफलता भी हासिल कर ले रही है. पुलिस का कहना है कि गया रेलवे स्टेशन को जब तक घेराबंदी कर बाउंड्री नहीं की जायेगी, तब तक चोरों का आतंक बढ़ा रहेगा. लेकिन, पुलिस चोर गिरोह के सदस्यों पर नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement