21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया के औरा में दहेज के लिए महिला की हत्या

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के औरा गांव में बुधवार की रात एक महिला रूपा कुमारी की हत्या कर दी गयी. रूपा की शादी वर्ष 2012 में हुई थी व उसकी दो वर्ष की एक बेटी गुड़िया है. रूपा परैया के करमा टिकर पिपरा गांव के रामप्रवेश पासवान की बेटी बतायी जाती है. शादी […]

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के औरा गांव में बुधवार की रात एक महिला रूपा कुमारी की हत्या कर दी गयी. रूपा की शादी वर्ष 2012 में हुई थी व उसकी दो वर्ष की एक बेटी गुड़िया है. रूपा परैया के करमा टिकर पिपरा गांव के रामप्रवेश पासवान की बेटी बतायी जाती है. शादी के वर्षों बाद कुछ दिन पहले ही गौना होने के बाद वह अपनी ससुराल औरा गांव आयी थी.
मृतका के भाई दीपक पासवान ने इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कराते हुए रूपा के ससुरालवालों पर दहेज के लिए उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि रूपा के ससुरालवाले दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इसी कारण रूपा का गौना नहीं हो पा रहा था. कुछ दिन पहले ही पंचायत के बाद रूपा का गौना कराने पर सहमति बनी थी. उसने मामले में रूपा के पति दीपक पासवान, ससुर महेंद्र पासवान, सास, देवर, ननद व ननद के पति को आरोपित बनाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए रूपा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके पिता रामप्रवेश पासवान को सौंप दिया. इस मामले में रूपा के पिता ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह औरा गांव के लोगों ने ही सूचना दी कि उनकी बेटी रूपा की बुधवार की रात में पहले पिटायी की गयी व जब रूपा पड़ोसी के घर भाग गयी, तो उसे वहां से वापस लाकर गला दबा दिया गया. इससे रूपा की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि रूपा की लंबाई कुछ कम होने के कारण भी उसके ससुरालवाले नाखुश थे. इस मामले में मगध विश्वविद्यालय के थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. फिलहाल सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें