गया : पुरी से नयी दिल्ली जा रही 12815 नंदन कानन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच-12 में शनिवार की देर रात एक महिला यात्रा ी के साथ एक युवक ने छेड़खानी की. यह घटना कोडरमा रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद हुई. महिला ने इसकी शिकायत ट्रेन में तैनात पुलिस पदाधिकारी से की. पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. महिला यात्रा ी की लिखित शिकायत पर आरोपित युवक को गया स्टेशन पर उतरा गया और जीआरपी को सौंप दिया.
इस मामले में जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष (प्रभारी) अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के टांडा इलाके के रहनेवाले मोहम्मद अजीम अहमद के रूप में हुई है. आरोपित को रविवार को रेलवे कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि नंदन कानन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच नंबर-12 के सीट नंबर-37 पर सफर कर रही यूपी के अलीगढ़ की रहनेवाली सबिया खान का आरोप है कि कोडरमा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद सीट नंबर-36 पर सफर कर रहे मोहम्मद अजीम ने छेड़छाड़ की.