गया: सिविल लाइंस थाने की नयी सड़क स्थित गायत्री मंदिर के पास से एक बच्ची को जबरन अपने साथ ले जा रहे 45 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके पिता व परिजनों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया.
पकड़ा गया मोहम्मद रहमान कोतवाली थाने के इकबाल नगर के रहनेवाला है. वहीं, बरामद सात वर्षीय बिंदु कुमारी मुफस्सिल थाने के मानपुर-मल्लाह टोली मुहल्ले के रहनेवाले रमेश पांडेय की बेटी है. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची व हिरासत में लिये गये व्यक्ति को मुफस्सिल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया.
इधर, मुफस्सिल थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर पकड़े गये मोहम्मद रहमान के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम उनकी बेटी अपने घर के पास खेल रही थी, तभी अचानक वह गायब हो गयी. देर रात तक परिजनों ने उसे काफी खोजा, पर वह नहीं मिली. बुधवार की सुबह लड़की के पिता व कुछ परिजन सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नयी सड़क स्थित गायत्री मंदिर के पास से गुजर रहे थे. उसी दौरान पिता ने देखा कि उनकी बच्ची का हाथ पकड़ कर मोहम्मद रहमान अपने साथ ले जा रहा है. पिता व उनके परिजनों ने उक्त व्यक्ति को पकड़ा और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.