Advertisement
माता-पिता ने कहा, अब बालिग होने पर ही होगी रेशमी की शादी
गया : कुजाप के सूर्यपुरा की रहने वाली नाबालिग रेशमी कुमारी की शादी अब 26 अप्रैल को नहीं होगी. उसकी शादी अब बालिग होने पर ही होगी. इस बाबत रविवार को चंदौती थाना में रेशमी के माता-पिता ने काउंसेलिंग के बाद अपनी बेटी की शादी बालिग होने पर ही करने का लिखित आश्वासन दिया है. […]
गया : कुजाप के सूर्यपुरा की रहने वाली नाबालिग रेशमी कुमारी की शादी अब 26 अप्रैल को नहीं होगी. उसकी शादी अब बालिग होने पर ही होगी. इस बाबत रविवार को चंदौती थाना में रेशमी के माता-पिता ने काउंसेलिंग के बाद अपनी बेटी की शादी बालिग होने पर ही करने का लिखित आश्वासन दिया है. इस दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो. इसके लिए चंदौती थाने का एक सिपाही रेशमी के घर पर निगाह रखेगा. बताया गया है कि 26 अप्रैल के बाद ही चाइल्ड लाइन रेशमी को उसके परिजनों के हाथों सौंपेगी.
चंदौती थाना में उसके पिता सुनील प्रसाद, माता रिंकू देवी ने सदर बीडीओ अमित कुमार व महिला हेल्पलाइन की परियाेजना प्रबंधक आरती कुमारी के समक्ष अपनी बेटी का आधार कार्ड पेश किया. आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 17 वर्ष चार माह ही है. इस पर दोनों अधिकारियों ने उन्हें जम कर डांट पिलायी. कहा कि आपकी बेटी कानूनी रूप से फिलहाल नाबालिग है.
सुनील प्रसाद ने रोते-रोते कहा कि अगर उसकी बेटी को शादी नहीं करनी थी तो छेका के समय ही वह अपनी बात कह देती. वह बार-बार समाज की दुहाई देकर यह कह रहे थे, कि उसकी बेटी ने घर की इज्जत पर पानी फेर दिया है. इस पर दोनों अधिकारियों ने कहा कि समाज के डर से आप अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने पर तुले हैं जबकि सरकार ने बाल विवाह पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. करीब तीन घंटे तक चली काउंसेलिंग के बाद उसके माता-पिता इस पर सहमत हो गये हैं कि वह अपनी बेटी की शादी अब नहीं करेंगे.
वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है तो उसे पढ़ने दिया जायेगा. इस दौरान उसके साथ कुजाप पंचायत के प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिया गया कि वह गांव में पंचायत कर सभी लोगों को रेशमी की बहादुरी के बारे में बताएं, न कि उसके इस कदम की आलोचना करें.
क्या है मामला
गौरतलब है कुजाप के सूर्यपुरा की रहने वाली 15 वर्षीय रेशमी बीते दिनों हेल्पलाइन पहुंच कर अपनी शादी रुकवाने की अर्जी दी थी. उसने अपनी अर्जी में कहा था कि उसके पिता उसकी शादी कराने को आमदा हैं. पिछले छह माह से वह इस बात को लेकर डिप्रेशन में है. उसकी इस अर्जी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक ने उसे सुरक्षा व पुनर्वास के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया.
साथ ही उसके पिता को फोन पर उसका जन्म प्रमाण पत्र लाने को कहा गया था. इस मामले में चंदौती थाना को भी मामले की जांच करने काे कहा गया था. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने अपने 22 अप्रैल के संस्करण में ‘पिता करवा रहे थे शादी, नाबालिग पहुंची हेल्पलाइन, भेजी गयी चाइल्ड लाइन’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement