फतेहपुर : महात्मा गांधी ने देश को आजाद करने के दौरान गरीबों की हालत देख कर अपने वस्त्र का त्याग किया था. व्यवस्था को बदलने के लिए भी उन्होंने बड़े पैमाने पर आंदोलन किया. उपरोक्त बातें जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को फतेहपुर राम सहाय उच्च विद्यालय के मैदान में संकल्प सभा के दौरान कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं.
Advertisement
केंद्र व राज्य सरकार पर पप्पू यादव ने किया हमला
फतेहपुर : महात्मा गांधी ने देश को आजाद करने के दौरान गरीबों की हालत देख कर अपने वस्त्र का त्याग किया था. व्यवस्था को बदलने के लिए भी उन्होंने बड़े पैमाने पर आंदोलन किया. उपरोक्त बातें जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को फतेहपुर […]
केंद्र व राज्य सरकारों को पप्पू यादव ने घेरा पप्पू यादव ने केंद्र व राज्य सरकारों को भी कई मुद्दों पर घेरा. पप्पू यादव ने लालू यादव व नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने कई साल तक राज किया. पर, बिहार के हित के लिए एक भी कारखाना नहीं लगाया. बिहार में कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सभी सरकारी योजनाएं चौपट हैं. पर लोग वोट देने के पहले अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं करते. लोग जाति व धर्म के नाम पर वोट देते हैं. बिहार में 11 लाख मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. उनके लिए राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही. बिहार में शिक्षा की स्थिति खराब है, अस्पतालों में डाॅक्टर नहीं रहते हैं, सरकारी अनाज गरीबों को नहीं मिल पा रहा है.
चार साल में चार किलोमीटर भी गंगा की नहीं हुई सफाई केंद्र पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सता में आने के पहले दो घंटों में सभी के खाते में 15 लाख, तीन घंटे में सभी भ्रष्टाचारियों को जेल, गंगा की सफाई, की बात कही गयी. उमा भारती ने सता में आने के पहले कहा था, दो साल में पूरी गंगा की सफाई की जायेगी. चार साल में चार किलोमीटर भी सफाई नहीं हो सकी. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. मेहनत से खेती करते हैं. उनको उचित रकम नहीं मिल पाती है. बिचौलियोंं के सहारे अनाज की ब्रिकी होती है. जब तक किसानाें को अपने अनाज की कीमत तय करने की अाजादी नहीं मिलती, उनकी स्थिति नहीं सुधरेगी.
सरकार बनी, तो पांच मुद्दों पर होंगे कामकाज
पप्पू यादव ने कहा कि मेरी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो पांच मुद्दों पर काम करेगी. 14 साल तक के बच्चों को कोई काम नहीं करने दिया जायेगा. बीए व एमए पास युवाओं को जबतक रोजगार नहीं मिलता, तबतक पांच हजार रूपये भत्ता दिया जायेगा. सदर अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण डॉक्टरों की व्यवस्था की जायेगी. प्राइवेट जांच बंद कर पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य जांच की पूरी व्यवस्था की जायेगी. जानलेवा व असाध्य बीमारियों का इलाज मुक्त में कराया जायेगा. सभा को प्रदेश महासचिव टीका खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भवानी सिंह, भोला यादव, अमजतअली, प्रेम कुमार, रामदीप सिंह, अरविंद कुमार सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement