18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झीलगंज में हुई गोलीबारी में पूर्व मेयर के पति समेत 10 पर केस

सड़क पर मवेशी बांधने को लेकर हुई थी घटना झड़प के दौरान ही हुई थी फायरिंग छत से लड़ाई देख रही एक महिला को लगी थी गोली आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी गया : शहर के झीलगंज मुहल्ले में हुई गोलीबारी में बुधवार की देर शाम 55 वर्षीय बेबी देवी घायल […]

सड़क पर मवेशी बांधने को लेकर हुई थी घटना

झड़प के दौरान ही हुई थी फायरिंग
छत से लड़ाई देख रही एक महिला को लगी थी गोली
आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
गया : शहर के झीलगंज मुहल्ले में हुई गोलीबारी में बुधवार की देर शाम 55 वर्षीय बेबी देवी घायल हो गयी थीं. इस मामले में घायल महिला के बेटे राजकुमार ने कोतवाली थाना कांड संख्या164/18 में तीन नामजद व सात अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पूर्व मेयर सह वार्ड पार्षद सोनी कुमारी के पति विक्की शर्मा का नाम भी शामिल है. इससे पहले झीलगंज निवासी रंगनाथ शर्मा द्वारा कोतवाली थाने में आवेदन देकर कहा गया कि सुखदेव यादव व राजन यादव का पूरा परिवार सड़क पर ही मवेशी बांधता है.
इसका विरोध करने पर मेरे व मेरे परिवार के साथ मारपीट की गयी. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घायल महिला के बेटे ने एक पक्ष विक्की शर्मा, मनीष शर्मा व दूसरा पक्ष राजन यादव के साथ सात अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है. राजकुमार द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि उसकी मां बेबी देवी छत पर खड़ी थी. इस बीच पहले से झगड़ा कर रहे दोनों लोगों ने मारपीट भी की और गोली चलायी. आवेदन में गोली विक्की शर्मा की ओर से चलाये जाने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
बुधवार की सुबह से रात तक कई बार हुई थी लड़ाई : राजन यादव द्वारा मवेशी को गली में बांधने को लेकर बगल के रंगनाथ शर्मा से सुबह से कई बार लड़ाई हुई. सूत्रों का कहना है कि राजन द्वारा गली में मवेशी बांधने व टेबल रखकर दूध बेचने का विरोध आसपास के लोग करते थे. इससे सबसे अधिक परेशानी रंगनाथ शर्मा के घरवालों को होती थी. बुधवार की सुबह इस काम का विरोध करने पर राजन के परिजनों व बगल के घरवाले के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी थी. इस संबंध में थाने में रंगनाथ शर्मा द्वारा आवेदन भी दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि देर शाम फिर से लड़ाई हुई. इस दौरान भी जम कर मारपीट दोनों ओर से की गयी. विक्की शर्मा दोनों पक्ष को समझाने के लिए गये थे. इस दौरान बात बढ़ गयी और हवाई फायरिंग हुई. गली के एक मकान में छत से लड़ाई देख रही महिला को गोली लग गयी. महिला का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें