बोधगया: बोधगया स्थित होटल प्रबंधन, कैटरिंग प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयुक्त पोषाहार संस्थान में इसी माह से नये बैच के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बिहार एवं भारत सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित संस्थान में फिलहाल फूड प्रोडक्शन व फूड एवं बेवरेज सर्विस के लिए 18 माह का डिप्लोमा कोर्स में नामांकन लिया जायेगा.
संस्थान के कार्यकारी निदेशक सह ओएसडी प्रोफेसर डॉ सूर्य पाल सिंह ने बताया कि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा से मान्यता प्राप्त यह संस्थान देश के अन्य संस्थानों की तरह पर्यटन मंत्रालय व पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित है.
उन्होंने बताया कि इस साल तक डिप्लोमा कोर्स में नामांकन के बाद अगले साल से तीन वर्षीय बीएससी डिग्री कोर्स इन होटल मैनेजमेंट में भी नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां से पढ़ाई करने वाले सफल छात्रों को नियोजन के लिए शत-प्रतिशत सहायता प्रदान की जाती है. प्रोफेसर सिंह ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने स्थित पूर्व से बने संस्थान के भवन के अलावा अन्य भवनों का निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही नामांकन के लिए आवेदन उपलब्ध कराये जायेंगे.