गया: मगध मेडिकल थाने के साधुचक गांव के रहनेवाले योगेंद्र यादव की पत्नी रीना देवी ने गुरुवार को चंदौती थाने के शेरपुर गांव के पास ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. ससुरालवालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और शव का दाह संस्कार कर दिया.
रीता की मौत की सूचना पाते ही उसके पिता परैया थाने के सिकंदरपुर गांव के रहनेवाले सुरेंद्र यादव ने इसकी शिकायत शुक्रवार को मगध मेडिकल थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी पाते ही डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, मगध मेडिकल इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी साधुचक गांव पहुंचे और विवाहिता की मौत को लेकर गांववालों से पूछताछ की.
रेलवे ट्रैक से एकत्र किये गये नमूने
मामले की छानबीन के दौरान डीएसपी व इंस्पेक्टर शेरपुर गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे, जहां रीता की मौत हुई थी. घटनास्थल से पुलिस ने रीता के खून के धब्बे व उसके शरीर के हड्डियों को एकत्र किया. इस मामले में पिता ने अपनी बेटी रीना के पति को छोड़ उसके ससुर जगदीश यादव, ससुर के भाई मुनारिक यादव व उनके चार बेटे और पति के बड़े भाई बुगन यादव के विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में दहेज हत्या से जुड़ी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. करीब छह वर्ष पहले रीना की शादी योगेंद्र यादव के साथ हुई थी. इन्हें एक बच्च भी है.
एक लाख रुपये के लिए ससुरालवाले रीना को आये दिन प्रताड़ित करते रहते थे. गुरुवार को ससुरालवालों द्वारा रीना को पीटा गया था. ससुरालवालों के आतंक से रीना ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. उसे आत्महत्या करने के लिए ससुरालवालों ने प्रेरित किया है. यह गंभीर मसला है. घटना के बाद सभी आरोपित घर से फरार हैं. इस मामले की छानबीन की जा रही है. बच्चे को नाना अपने साथ ले गये हैं.