18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परैया के एसआई की गोली लगने से मौत

परैया (गया) : परैया थाने में लगभग चार माह से पदस्थापित एसआई गौरी शंकर ठाकुर गुरुवार सुबह थाना परिसर स्थित एक कमरे में मृत पाये गये़ प्रथम दृष्टया उनके सिर में गोली लगने से उनकी मौत हुई है. उनका सर्विस रिवाॅल्वर भी उनके सीने पर दोनों हाथों से जकड़ा मिला. उधर, उनके परिजनों ने उनकी […]

परैया (गया) : परैया थाने में लगभग चार माह से पदस्थापित एसआई गौरी शंकर ठाकुर गुरुवार सुबह थाना परिसर स्थित एक कमरे में मृत पाये गये़ प्रथम दृष्टया उनके सिर में गोली लगने से उनकी मौत हुई है. उनका

सर्विस रिवाॅल्वर भी उनके सीने पर दोनों हाथों से जकड़ा मिला. उधर, उनके परिजनों ने उनकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी है.
वहीं, एसआई की इस तरह हुई मौत की घटना से थाने के सभी कर्मचारी हतप्रभ हैं.
परैया के एसआई…
भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस तरह का फैसला एसआई ने क्यों लिया. जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच घटी. एसआई जिस कमरे में रहते थे उसका गेट बंद कर सर्विस रिवॉल्वर से कनपट्टी में दाहिने तरफ गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना का पता उनके सहयोगी को भी नहीं चला. करीब साढ़े 10 बजे थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने एक घटना की जानकारी देने के लिए एसआई को फोन किया.
श्री ठाकुर द्वारा फोन नहीं उठाने पर उनके कमरे के ऊपर के कमरे में रह रहे एक अन्य एएसआई शिव मंदिर सिंह को फोन कर देखने के लिए कहा. शिव मंदिर सिंह द्वारा काफी प्रयास के बाद भी जब एसआई ठाकुर ने दरवाजा नहीं खोला, तो थानाध्यक्ष की अनुमति के बाद दरवाजे को तोड़ा गया. बेड पर ठाकुर को मृत पड़े देख घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी. थानाध्यक्ष गया थाने के काम से जा रहे थे, लेकिन एसआई की मौत की सूचना पाकर आधे रास्ते से ही लौट आये. थानाध्यक्ष के अनुसार, लौटते समय ही वरीय पदाधिकारी को इस घटना की सूचना दे दी गयी. इसके साथ ही परिजनों को भी ठाकुर की मौत की सूचना दी गयी.
सिटी एसपी ने कमरे का किया मुआयना
कमरे में एसआई ठाकुर का शव बिस्तर पर पड़ा था. उन्होंने दाहिने हाथ से सर्विस रिवॉल्वर का बट, तो बायें हाथ से नाली पकड़ा है. शव जिस अवस्था में पड़ा है उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना की सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी गौरव मंगला व एएसपी बलिराम चौधरी ने आत्महत्यावाले कमरे का मुआयना किया. सिटी एसएसपी गौरव मंगला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक एसआई के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. परिजन के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मुजफ्फरपुर के हरिदासपुर गांव के रहनेवाले थे एसआई
मूल रूप से एसआई गौरी शंकर ठाकुर मुजफ्फरपुर के कांटी थानांतर्गत हरिदासपुर गांव के रहनेवाले थे. उनकी बहाली पुलिस जवान में 1986 में हुई थी. अपने काम के बल ही वह प्रोन्नति पाकर एसआई के पद तक पहुंचे थे. उनका पूरा परिवार पैतृक गांव कांटी में ही रहता है. वह टिकारी के अलीपुर थाने से नवंबर 2017 में परैया थाने में ज्वाइन किये थे.
इससे पहले उन्होंने सिविल लाइंस व आंती थाने में भी काम किया. 2023 में वे रिटायर्ड करते. जानकारों का कहना है कि एसआई ठाकुर छुट्टी के लिए कई बार वरीय अधिकारियों के पास चक्कर काट चुके थे. बुधवार को छुट्टी स्वीकृत कराने के लिए एसएसपी कार्यालय भी गये, लेकिन उनकी छुट्टी वहां से भी स्वीकृत नहीं हो सकी.
दोषियों पर दर्ज हो मुकदमा : सिंह. गया : बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने परैया में एसआई ठाकुर की आत्महत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्री ठाकुर अपनी बेटी की शादी के लिए छुट्टी लेने का प्रयास वरीय अधिकारियों के पास कर रहे थे. इस संबंध में टिकारी डीएसपी के साथ जिला के वरीय अधिकारी के पास कई बार गये. हर जगह उन्हें निराशा ही हाथ लगी. उन्होंने कहा कि छुट्टी नहीं मिलने के कारण ठाकुर इन दिनों मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. डीजीपी से बात कर एसोसिएशन की ओर से मांग की गयी है कि इस मामले की जांच कर दोषी पाये जानेवाले अधिकारी पर एफआईआर दर्ज की जाये.
उन्होंने कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है. किसी पुलिस अधिकारी के जरूरी काम में भी अवकाश नहीं दिये जाने की जांच की जानी चाहिए. इस मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन डीजीपी ने दिया है. इस संबंध में मगध रेंज के डीआईजी व एसएसपी से भी बात की गयी है. एसोसिएशन दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ है.
हमारे पिता की हत्या की गयी, वे नहीं कर सकते आत्महत्या : अभिषेक.
परैया (गया) : एसआई गौरीशंकर ठाकुर की मौत की सूचना पर पहुंचे भाई सत्यप्रकाश सिंह व बेटा अभिषेक कुमार ने शव को देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगे. एसआई के बेटे ने राते हुए कहा कि हमारे पिता आत्महत्या नहीं कर सकते. उनकी हत्या की गयी है. उन्होंने टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा पर पिता को प्रताड़ित व गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया. अभिषेक ने बताया कि पिता की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. एसआई के बड़े भाई सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि उनका भाई दिलेर था. वह कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता है. छुट्टी मांगने पर टिकारी डीएसपी गाली-गलौज करते थे. इसकी जांच निष्पक्षता से की जाये. गौरतलब है कि एसआई की तीन लड़की व एक लड़का है. दो लड़की की शादी हो चुकी है. तीसरी लड़की की शादी तय करने के लिए ही छुट्टी की मांग कर रहे थे. इधर, पुलिस एसोसिएशन के सभापति अनिरुद्ध यादव ने कहा कि टिकारी डीएसपी ने एसआई को मानसिक प्रताड़ित किया है. पिछले दिनों होमगार्ड जवान व डीएसपी द्वारा खुद अपने बॉडीगार्ड से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आ चुका है.
हत्या या आत्महत्या हो रही है जांच
थाना परिसर में जिस कमरे में रहते थे उसी में हुई घटना
एसआई के बेटे ने कहा, पापा नहीं कर सकते हैं आत्महत्या
घटना से सकते में हैं मृतक के सहकर्मी भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें