इमामगंज : प्रखंड में बिजली कटौती के समय में बदलाव को लेकर भाजपा पूर्वी मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सौंडिक ने बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता को पत्र लिखा है. इस संबंध में श्री सौंडिक ने बताया कि प्रत्येक दिन रात 11 से एक बजे तक बिजली गुल रहती है. इसके कारण प्रखंड में अंधेरा छाया जाता है और इसी का फायदा चोर उठाते रहते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले नौ मार्च को रानीगंज में चोरों ने एक बंद घर से नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण लेकर चपत हो गये थे.
अगर उस वक्त बिजली रहती, तो शायद यह घटना नहीं होती. उन्होंने बिजली विभाग से मांग की कि गर्मी और चोरी की घटना को देखते निर्बाध रूप से क्षेत्रवासियों को बिजली मुहैया करायी जाये. इस संबंध में जूनियर इंजीनियर शिवकुमार ने बताया कि आवेदन उनके पास नहीं पहुंचा है. आवेदन मिलने के बाद वरीय अधिकारी के पास भेज दिया जायेगा.