गया: विश्व रेडक्रॉस दिवस पर गुरुवार की शाम रेडक्रॉस भवन में गोष्ठी रखी गयी, जिसकी अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसाइटी (गया) के अध्यक्ष डॉ विजय जैन ने की. इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ गिरिजा शंकर प्रसाद व डॉ रामनंदन प्रसाद द्वारा लिखित पुस्तक रेडक्रॉस : उद्भव व विकास का विमोचन मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल व जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने किया.
इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी (गया) के वर्तमान सचिव डॉ डीके सहाय के प्रस्ताव पर ब्लड डोनेशन क्लब का गठन किया गया. डीएम व आयुक्त ने ब्लड डोनेशन क्लब बनाये जाने के रेडक्रॉस के इस कार्य की काफी सराहना की. उन्होंने बताया कि कई बार घायलों व बीमार लोगों को खून की सख्त जरूरत होती है, तब काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
अब गया शहर में खून का इंतजाम हो जाने से एक बड़ा सहयोग मिल सकेगा. आयुक्त ने कहा कि अब तक रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डुनंट के बारे में अल्प ज्ञान था, पर डॉ गिरिजा शंकर द्वारा किताब के माध्यम से उन्हें रेडक्रॉस के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पायेगी. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की खूबियों के बारे में लोगों को बताएं. उनको जागरूक करें. हर वर्ग से अधिक से अधिक सदस्य बना कर रेडक्रॉस सोसाइटी को विकास की गति देने का प्रयास करें.
दोनों अधिकारियों ने संस्था को हरसंभव मदद करने की बात कहीं और ब्लड डोनेशन क्लब के पहले व दूसरे सदस्य बने. अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वह भी इसके सदस्य बनें. पूर्व अध्यक्ष डा गिरिजा शंकर प्रसाद भी रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य हैं. सचिव डॉ डीके सहाय ने मंच संचालन किया. इस मौके पर डॉ केके लोहानी, डॉ फरासत हुसैन, हरि प्रकाश केजरीवाल, डॉ पूनम सहाय, शिव कुमार डालमिया, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, शिववचन सिंह, डॉ सरदार सुरेंद्र सिंह, आरएन सिंह, नवल कुमार चौधरी, उपेंद्र नारायण सिंह, किशोरी मोहन प्रसाद, सुशीला देवी, अंजीता सिन्हा व डॉ शाहिद रजा सहित अन्य लोग मौजूद थे.