गया: गेवाल बिगहा स्थित दयाल पेट्रोल पंप के पास रहनेवाले पत्थर व्यवसायी सुधीश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह से अपराधियों ने बुधवार की देर शाम गेरे गांव के पास 25 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान जम कर मारपीट भी की.
हमलावरों से बच कर मुन्ना सिंह मुफस्सिल थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने उन्हें जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेज दिया. मुन्ना सिंह ने बताया कि वह पत्थर व्यवसाय से जुड़े हैं. मानपुर के गेरे गांव में उनका प्लांट हैं. बुधवार की शाम अपने कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने जा रहे थे.
रास्ते में एक बोलेरो से आये हमलावरों ने मारपीट कर उनसे 25 हजार रुपये लूट लिये. किसी प्रकार उनके चंगुल से बच कर मोटरसाइकिल से भाग निकले और मुफस्सिल थाना पहुंचे. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पत्थर व्यवसायी से लूटपाट व मारपीट हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.