21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूत-बैताल व गाजे-बाजे के साथ गाैरी काे ब्याहने पहुंचे भगवान शिव

भक्तिमय हुआ शहर का माहाैल वधू पक्ष के यहां प्रसाद खाने उमड़े बराती, रात भर चली शादी की रस्म भोले भंडारी की बरात में खूब झूमे शिवभक्त गया : शिव भोले भंडारी, शिव भोले भंडारी. ऊं नम: शिवाय, ऊं नम: शिवाय. हर-हर महादेव, हर-हर महादेव और कई भक्ति गीत पर भगवान भाेले शंकर की बुधवार […]

भक्तिमय हुआ शहर का माहाैल

वधू पक्ष के यहां प्रसाद खाने उमड़े बराती, रात भर चली शादी की रस्म
भोले भंडारी की बरात में खूब झूमे शिवभक्त
गया : शिव भोले भंडारी, शिव भोले भंडारी. ऊं नम: शिवाय, ऊं नम: शिवाय. हर-हर महादेव, हर-हर महादेव और कई भक्ति गीत पर भगवान भाेले शंकर की बुधवार की शाम निकली बरात में नाचते-गाते शिव भक्त देर रात माता गाैरी के घर पधारे. किसी ने भूत-बैताल ताे किसी ने राक्षस की मुद्रा बना रखी थी तो किसी ने भोले भंडारी की. बुधवार की देर शाम शहर के कई अलग-अलग मुहल्लों से निकले भगवान शंकर की बरात में ऐसा ही कुछ नजारा दिखा.
सैकड़ों की भीड़ जिसमें बच्चे, महिलाएं व युवा पूरे उत्साह के साथ न सिर्फ शामिल हुए बल्कि कई भक्ति गीतों पर जमकर नाचते-गाते भी दिखे. माता पार्वती के घर पहुंचे भगवान शंकर की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ देर रात संपन्न हुई.
माता पार्वती के घर उत्सव का माहौल : राजेंद्र आश्रम स्थित पार्वती मंदिर में देर शाम घृतढ़ारी की रस्म शुरू हुई. पार्वती के माता व पिता की भूमिका में क्रमश: सुदर्शन पासवान व सुमन देवी ने मंत्रोच्चार के बीच रस्म को पूरा किया. इसके बाद भगवान शंकर की बरात का आधी रात बाद स्वागत किया गया. आदर्श कला परिषद के अर्जुन कुमार, दिलीप कुमार, विक्की सिंह, धर्मेंद्र, सुनील बम्बइया, गोपी, विनय केसरी आदि लोग भी अलग-अलग भूमिका में शादी की रस्म में शरीक हुए.
बरात आते ही महिलाओं ने मंगल गीत, शिव जी काे मंगल गाली व विवाह के गीत गाये. द्वार पूजन के साथ भगवान शंकर काे मंडप में लाकर शादी की रस्म रात भर चलती रही. बरातियाें काे भाेजन कराया गया. महादेव घाट से गाजे-बाजे के साथ भगवान शंकर की बरात पहुंची. गौरतलब है कि पार्वती मंदिर में वर्ष 1974 से शिव पार्वती विवाह का आयोजन होता आ रहा है. महादेव घाट से दूसरी बरात काेयरीबारी माेड़ पर स्थित माता पार्वती के घर पहुंची, पितामहेश्वर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए भगवान भाेले भंडारी की बरात पितामहेश्वर स्थित अर्द्धनारीश्वर मंदिर पहुंची. इस दौरान श्रद्धालु खूब झूमे, आतिशबाजियां हुई.
शहर के नवागढ़ी में माड़नपुर इलाके से भगवान शंकर की बरात देर रात पहुंची. पार्वती की माता-पिता के भूमिका में राजू व उनकी पत्नी ने सभी रस्म निभाये. इसके अलावा अतुल सिन्हा, मनोज, टुनटुन, विक्की, सतीश, सोनू, अंजु, समेत कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए बराती पक्ष का स्वागत अभिनंदन किया. इन जगहों पर देर रात तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चला. इनके अलावा शहर के अन्य शिवालयाें काे खूब सजाया गया. सुबह से ही शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी व मधु से अभिषेक कर भांग, धतूरा, अकवन के फूल, बेल पत्र चढ़ाया. प्रसाद में फल चढ़ाये. हर-हर महादेव के जयघाेष से गूंजते रहे शिवालय.
आज होगी पार्वती की विदाई : राजेंद्र आश्रम पार्वती मंदिर, काेयरीबारी, पितामहेश्वर व नवागढ़ी समेत अन्य मुहल्लों में गुरुवार की सुबह माता पार्वती की विदाई होगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इन दोनों मुहल्लों में आयोजन समिति के सदस्य सुबह पहुंच रीति रिवाज के साथ माता पार्वती का जयकारा लगाते हुए भगवान शंकर के घर ले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें