बोधगया में बौद्ध मठों के प्रतिनिधियों के साथ बीटीएमसी के सचिव ने की बैठक, उठी मांग
Advertisement
सुरक्षाकर्मियों को बनाएं व्यवहार कुशल
बोधगया में बौद्ध मठों के प्रतिनिधियों के साथ बीटीएमसी के सचिव ने की बैठक, उठी मांग महाबोधि मंदिर में सुरक्षा को लेकर किये गये बदलाव से बौद्ध मठों के प्रभारियों को कराया गया अवगत ली गयी सलाह व की गयी सुरक्षा जांच में सहयोग की अपील बोधगया : महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों […]
महाबोधि मंदिर में सुरक्षा को लेकर किये गये बदलाव से बौद्ध मठों के प्रभारियों को कराया गया अवगत
ली गयी सलाह व की गयी सुरक्षा जांच में सहयोग की अपील
बोधगया : महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को व्यवहार कुशल होने व जांच के नाम पर पर्यटकों को बेवजह परेशान नहीं करने की अपील की गयी है. सोमवार को बीटीएमसी सभागार में बोधगया स्थित बौद्ध मठों के प्रतिनिधियों के साथ बीटीएमसी के सचिव ने बैठक कर उन्हें मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था में किये गये बदलाव से अवगत कराते हुए सुरक्षा जांच में सहयोग करने की अपील कर ही रहे थे. इसी बीच कई बौद्ध भिक्षुओं ने सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार पर उंगली उठायी. कहा कि जांच करना जरूरी है, पर जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार उन्हें व उनके साथ रहे विदेशी श्रद्धालुओं की भावना को आहत कर रही है.
भिक्षुओं ने कहा कि उनके साथ पूजन सामग्री होते हैं जिन्हें जांच काउंटर पर खोल से बिखर जाते हैं. ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही,जांच के दौरान उनके पवित्र चीवर की भी छानबीन की जाती है. भिक्षुओं की बात सुनने के बाद बीटीएमसी सचिव ने उन्हें बताया कि हाल की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा जांच आवश्यक है. इस कारण पूजन सामग्री को बड़े बोरे में न ले जा कर छोटे-छोटे पैकेटों में ले जाया जाये ताकि उन्हें स्कैनर में जांच की जा सके. सचिव एन दोरजे ने यह भी कहा कि सुरक्षा जांच में थोड़ी परेशानी तो होगी पर, सभी को सहयोग करना होगा. इस मौके पर सभी बौद्ध मठों में सीसीटीवी कैमरे लगाने व आगंतुकों का डाटा रखने की सलाह दी गयी. इस दौरान बौद्ध महोत्सव में सभी का सहयोग व बुधवार को ढ़ूंगेश्वरी से महाबोधि मंदिर तक निकलने वाली ज्ञान यात्रा में सभी बौद्ध मठों की भागीदारी सुनिश्चित करने की भी अपील की गयी. बैठक में महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा व बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद सिंह शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement