18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 दिवसीय प्रवास के बाद बोधगया से लौटे दलाई लामा

बाेधगया. बाैद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बाेधगया में अपने 27 दिवसीय प्रवास के बाद रविवार की सुबह रवाना हाे गये. वह एक जनवरी काे बाेधगया पहुंचे थे. रविवार की सुबह साढ़े सात बजे तिब्बत बाैद्ध माेनास्टरी से निकल कर महाबाेधि मंदिर पहुंचे. यहां बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे व भिक्षु चालिंदा ने खादा भेंट कर उनका […]

बाेधगया. बाैद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बाेधगया में अपने 27 दिवसीय प्रवास के बाद रविवार की सुबह रवाना हाे गये. वह एक जनवरी काे बाेधगया पहुंचे थे. रविवार की सुबह साढ़े सात बजे तिब्बत बाैद्ध माेनास्टरी से निकल कर महाबाेधि मंदिर पहुंचे. यहां बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे व भिक्षु चालिंदा ने खादा भेंट कर उनका स्वागत किया.
इसके बाद पूजा-पाठ किया. बाेधिवृक्ष काे नमन किया. दर्शन के लिए कतारबद्ध खड़े श्रद्धालुआें काे आशीर्वाद दिया. इस माैके पर आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, डीआइजी विनय कुमार, डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी गरिमा मलिक सहित अन्य पदाधिकारी माैजूद रहे.
भगवान बुद्ध व बाेधिवृक्ष काे नमन करने के बाद वह एयरपाेर्ट से सुबह नाै बजे चार्टर विमान से दिल्ली के लिए रवाना हाे गये. गाैरतलब है कि उन्होंने पांच, छह व सात जनवरी, 14,15 व 16 जनवरी काे कालचक्र मैदान में बाैद्ध लामाओं को शांति व करुणा का पाठ पढ़ाया.
इसके बाद 20 व 21 काे चीन के बाैद्ध श्रद्धालुआें से मिले. पिछले गुरुवार को दलाई लामा ने कालचक्र मैदान में छात्र-छात्राआें व शिक्षकाें काे संबोधित किया. उसी दिन उन्होंने वटपा थाई मठ में बाैद्ध मंदिर का उद्घाटन किया. इससे पहले दलाई लामा निगमा माेनलम चेन्माे में भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें