गया: जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि विभागीय नियमावली के अनुसार, नये सत्र में 30 अप्रैल तक ही नामांकन लिये जाने का प्रावधान है. लेकिन, विभाग से ट्रांसफर सर्टिफिकेट(टीसी) समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण मिडिल स्कूलों से आठवीं कक्षा पास करने वाले अधिसंख्य छात्र-छात्राएं अब तक हाइस्कूलों में नामांकन नहीं ले पाये हैं.
यह समस्या गया समेत पूरे राज्य की है. इस विशेष स्थिति में विभिन्न हाइस्कूलों में नामांकन जारी रहेगा. हालांकि, इस बाबत विभाग से मार्गदर्शन लेने की भी कवायद जारी है.
गौरतलब है कि आठवीं कक्षा पास छात्र-छात्रएं आशंकित थे कि टीसी का इंतजार करते-करते नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त हो जायेगी और वे नामांकन से वंचित रह जायेंगे. शायद इन्हीं कारणों से प्राय: सभी बच्चों के अभिभावक हेडमास्टरों पर टीसी के लिए न केवल दबाव बनाने का काम किया. विभिन्न स्कूलों के हेडमास्टरों को हंगामा व मारपीट का भी सामना करना पड़ा.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) अमित कुमार की मानें, तो जिले में करीब एक लाख 60 हजार टीसी की जरूरत थी. इसके विरुद्ध 21 अप्रैल को मात्र 39 हजार व 29 अप्रैल को 80 हजार टीसी मुहैया कराया गया. तब तक नामांकन की तिथि ही समाप्त हो गयी. यदि नामांकन की तिथि नहीं बढ़ायी जाती है, तो अधिसंख्य छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित रह जाते.