21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 निश्चय की 4 मूल याेजनाएं 4 साल में होंगी पूरी

विकास समीक्षा यात्रा : गया में टिकारी के लाव गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा गया : सात निश्चय के तहत लोगों के घरों तक पहुंचने वाली चार आधार याेजनाओं को चार साल में पूरा कर लिया जायेगा. इनमें हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, शाैचालय निर्माण-घर का सम्मान और हर घर बिजली […]

विकास समीक्षा यात्रा : गया में टिकारी के लाव गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा

गया : सात निश्चय के तहत लोगों के घरों तक पहुंचने वाली चार आधार याेजनाओं को चार साल में पूरा कर लिया जायेगा. इनमें हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, शाैचालय निर्माण-घर का सम्मान और हर घर बिजली लगातार याेजनाएं शामिल हैं. अनुसूचित जाति/जनजाति बहुल गांव-टाेलाें में इन याेजनाआें काे प्राथमिकता के आधार पर कराना है. वार्डवार इन याेजनाओं का काम हाेगा. किसी काे घरबराने की जरूरत नहीं है. चार साल में सभी के घराें में ये याेजनाएं पहुंच जायेंगी. ये बातें मंगलवार को विकास कार्याें की समीक्षा यात्रा पर गया के टिकारी
7 निश्चय की 4 मूल…
प्रखंड के लाव गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से लाव पहुंचना था, पर पटना में घना काेहरा होने के कारण वे सड़क मार्ग से दोपहर बाद 1:05 बजे गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण को विकास और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तक ही सीमित रखा. उन्होंने एनडीए, राजद व कांग्रेस की कोई चर्चा नहीं की.
काेई घर नहीं रहेगा विकास से अछूता
सीएम पहले लाव गांव के महादलित टाेले में गये. वहां याेजनाआें के काम को देखा और टाेले के लाेगाें से बातें कीं. इसके बाद वे 1:27 बजे मंच पर पहुंचे. मंच से उन्हाेंने जिले में 225 याेजनाआें का उद्घाटन व शिलान्यास रिमाेट दबा कर किया. 50 हजार 571 लाख रुपये की लागत से इन याेजनाआें का निर्माण पूरा किया जाना है. 225 में 41 हजार 801 लाख रुपये की लागत से बननेवाली 169 याेजनाआें का शिलान्यास किया व आठ हजार 770 लाख रुपये की लागत निर्मित 56 याेजनाआें का उद्घाटन किया. उन्हाेंने कहा जिन याेजनाआें काे चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, वे पहले जिस गति से चल रहा थी,
उसमें महज 22 प्रतिशत परिवाराें काे ही जाेड़ा जा सकता था. इसलिए इसे सात निश्चय में शामिल कर वार्डवार पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसका विकेंद्रीकरण कर काम काे आसान किया गया. इस मुखिया जी काे यह कह कर भड़का दिया गया कि उनका अधिकार छीना जा रहा है. लेकिन सच्चाई है कि उनकी ताकत काे आैर मजबूत किया गया. जब गांवाें में वार्ड के माध्यम से काम कराये जा रहे हैं ताे हर गांव में चमन हाेगा और इसका सीधा लाभ गांव को ही मिलेगा.
नाैकरी में महिलाआें काे मिला 35% आरक्षण
मुख्यमंत्री ने ने कहा कि लाव गांव ऐतिहासिक है. लावण्य ऋषि के नाम पर स्थापित इस गांव से भगवान बुद्ध की दाे मूर्तियां मिली हैं. सुंदर शाह नाम का एक गढ़ है, जहां की खुदाई से मृदभांड के प्राचीन सिक्के मिले हैं. सीएम ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से कहा कि जब यह ऐतिहासिक गांव है और यहां पुराना गढ़ है ताे यहां खुदाई करा कर देखें आैर क्या-क्या मिलता है. इससे उनके कालखंड का पता चलेगा. सीएम ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार काम कर रही है.
नाैकरी में महिलाआें काे 35% आरक्षण दिया गया है. जीविका समूह, जिनमें आठ लाख महिलाएं काम कर रही हैं, उसे बढ़ा कर 10 लाख करने की याेजना है. इसके माध्यम से उन्हें सशक्त करने की कई याेजनाएं चल रही हैं. 12वीं कक्षा के आगे पढ़ने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. कुशल युवा प्रशिक्षण याेजना के तहत कंप्यूटर ज्ञान, संवाद काैशल भाषा ज्ञान व व्यवहार काैशल काे मिला कर काैशल विकास केंद्र खाेल 240 घंटे में युवक-युवतियाें काे ट्रेनिंग दी जा रही है.
1.54 लाख कराेड़ से हाे रहा कृषि क्षेत्र में विकास
सीएम ने कहा कृषि विकास के क्षेत्र मे एक लाख 54 हजार कराेड़ रुपये से कई काम किये जा रहे हैं. जैविक खेती काे बढ़ावा दिया जा रहा है. जैविक खेती का कॉरिडाेर बनाया जा रहा है. यहां का काम देख कर प्रसन्नता हाे रही है. स्थानीय विधायक अभय कुशवाहा ने मुख्यमंत्री के समक्ष लाव-दसइन पइन का माेरहर नदी पर बीयर बांध निर्माण की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकृति देते हुए निर्माण कराने की घाेषणा की.
21 जनवरी काे मानव शृंखला में सभी लाेग हाें शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी जैसी सामाजिक कुरीति काे खत्म करने के लिए महिलाआें के कहने पर ही ठाेस कदम उठाया गया. आपका साथ मिला आैर इस पर राेक लग गयी. आइजी, मद्यनिषेध का पद सृजित किया जा रहा है. बिजली के सभी खंभाें पर उनका और पुलिस का माेबाइल नंबर हाेगा, जाे लाेग अब भी धंधा कर रहे हैं, उन्हें इस पर फाेन कर पकड़वाएं. आपकी सूचना गाेपनीय रखी जायेगी. तंत्र काे आैर मजबूत किया जा रहा है.
अब सामाजिक कुरीति काे दूर करने के लिए दहेज प्रथा उन्मूलन व बाल विवाह पर राेक के लिए आप सभी का सहयाेग अपेक्षित है. इस अभियान में सभी का साथ जरूरी है. सीएम ने 21 जनवरी काे बनने वाली मानव शृंखला में शामिल हाेने के लिए उपस्थित भीड़ से भगवान सूर्य काे साक्षी मान कर हाथ उठा कर संकल्प कराया. उन्हाेंने अपील की कि पिछली बार शराबबंदी काे लेकर बनी मानव शृंखला से इस बार बड़ी शृंखला बनाएं. जिन्होंने शादी में दहेज लिया हो, उनका सामाजिक बहिष्कार करें. उनके घर शादी मेंं शरीक न हाें, तभी इस कुरीति से छुटकारा मिलेगी.
ये रहे मौजूद
सीएम के कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद सुशील कुमार सिंह व हरि मांझी, विधायक अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा, विनाेद प्रसाद यादव, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, उपेंद्र प्रसाद, पूर्व मंत्री बागी कुमार वर्मा, अभिराम शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णनंदन प्रसाद यादव, अजय पासवान, पूर्व विधायक सह बीटीएमसी के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, रामचंद्र प्रसाद सिंह, ज्याेति देवी, अति पिछड़ा आयाेग के सदस्य प्रमाेद सिंह चंद्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष साैकत अली, महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, लाेजपा जिलाध्यक्ष ताैसीफुर रहमान खां और हम के जिलाध्यक्ष टूटू खां माैजूद थे. स्वागत भाषण डीएम अभिषेक सिंह किया. धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी राघवेंद्र सिंह ने किया.
lशराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन में मांगा सहयाेग
खुले में शाैचमुक्त व स्वच्छ पानी से 90% बीमारियाें से मिलेगी मुक्ति: सीएम ने कहा कि अधिकारी, समाजसेवी व नेता सात निश्चय की इस बात काे लाेगाें तक पहुंचाएं और समझाएं. सीएम ने कहा खुले में शाैचमुक्त व स्वच्छ पानी मिलने लगा ताे 90% बीमारियों से छुटकारा मिल जायेगा. जिन गरीब-गुरबाें के पास अपनी जगह नहीं, वहां सामूहिक ताैर पर एक जगह कई शाैचालय बना एक-एक शाैचालय की चाबी एक-एक घरवालाें काे साैंपी जा रही है. काेई घर बचा नहीं रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें