नवादा: प्रोन्नति का इंतजार कर रहे 147 शिक्षकों के प्रोन्नति का रास्ता गुरुवार को खुल गया. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीइओ सैय्यद एहतेशाम हुसैन की अध्यक्षता में स्थापना प्रोन्नति की बैठक हुई,जिसमें प्रधानाध्यापक पद में प्रोन्नति की अर्हता रखने वाले शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ उनके योग्यता की जांच ही गयी.
बैठक में शामिल डीपीओ सर्व शिक्षा बालेश्वर प्रसाद यादव, स्थापना डीपीओ अनिल कुमार सिंह आदि बैठक में रोस्टर व अन्य कार्यो को पूरा करने में जुटे दिखे. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव बीके सिंह भी बैठक में शामिल थे. प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू होने से शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है.