समस्तीपुर के यूको बैंक में लूट के बाद बढ़ी सतर्कता
Advertisement
बैंकों की सुरक्षा में पुलिस अलर्ट
समस्तीपुर के यूको बैंक में लूट के बाद बढ़ी सतर्कता थानाध्यक्षों को नियमित चेकिंग करने का निर्देश गया : राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले दिनों हुई बैंक डकैती की बड़ी घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस ने शहर व ग्रामीण इलाकों में बैंकों की सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ा दी है. जिले भर के […]
थानाध्यक्षों को नियमित चेकिंग करने का निर्देश
गया : राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले दिनों हुई बैंक डकैती की बड़ी घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस ने शहर व ग्रामीण इलाकों में बैंकों की सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ा दी है. जिले भर के थानाध्यक्षों को नियमित चेकिंग करने का आदेश दिया गया है. चेकिंग दो शिफ्टों में होगी. साथ ही बैंक प्रबंधन की ओर से सुरक्षा से संबंधित किये गये अहम इंतजाम की जांच करने का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा जिन बैंकों में सुरक्षा प्रहरी नहीं हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये जायेंगे.ठंड बढ़ते ही बैंक लूट की घटनाएं बढ़ गयी हैं. गुरुवार को समस्तीपुर के यूको बैंक से 49 लाख रुपये लूटे जाने की घटना से जिला पुलिस बैंकों की सुरक्षा के प्रति सक्रियता बढ़ा दी है.
हालांकि शहर के प्रमुख बैंकों में संबंधित थाना क्षेत्र की ओर से नियमित तौर पर कांस्टेबल की नियुक्ति पूर्व से ही की गयी है. बावजूद इसके दारोगा स्तर से बैंक पर निगरानी का आदेश दिया गया है. संबंधित थाना क्षेत्र का दारोगा अपने इलाके के बैंकों में जाकर सुरक्षा संबंधित जांच-पड़ताल करेंगे. साथ ही गश्त भी लगायेंगे. इसके अलावा सादे वेश में भी पुलिस को लगाया गया है. उन्हें जिम्मेदारी दी गयी है कि बैंक में आने-जानेवाले लोगों और आस-पास होनेवाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें. इसके अलावा सभी बैंकों को अपने सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त और बैंक में लगे सुरक्षा अलार्म की नियमित चेकिंग करने की नसीहत दी गयी है. इधर, एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि बैंकों की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश प्रशासन व पुलिस की ओर से पूर्व में भी दिये गये हैं. इसके अलावा पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपनी अहम जिम्मेदारी निभाने में जुटी है. सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि गश्त में तेजी लायें और बैंकों के आस-पास गहन चेकिंग अभियान नियमित चलाया जाये. उन्हें जांच में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं करने की हिदायत दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement