गया: गया जिले के सरकारी अस्पतालों में मृत डॉक्टर भी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. स्थानांतरित डॉक्टर भी ड्यूटी कर रहे हैं. इसी तरह, वैसे डॉक्टर भी ड्यूटी में लगाये जा रहे हैं, जो इस्तीफे देकर बैठे हैं. इस जादुई व्यवस्था का यहीं अंत नहीं है. यहां कार्यरत कई डॉक्टरों के नाम रोस्टर ड्यूटी चार्ट में हैं ही नहीं. अर्थात जिनके नाम ड्यूटी चार्ट में नहीं होने चाहिए, वे हैं. जिनके नाम होने चाहिए, वे नहीं हैं.
ये गड़बड़ियां जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भेजे गये रोस्टर ड्यूटी चार्ट में हैं. इस गड़बड़ी से यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खुल गयी है. यह सिलसिला महीनों से जारी है. जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सह सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी रोस्टर ड्यूटी चार्ट गत चार अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार को भेजा गया है. इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी का उल्लेख है. बांकेबाजार पीएचसी के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राधारमण चौबे का 28 फरवरी को निधन हो चुका है. इसकी पुष्टि वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम सुरेश प्रसाद ने भी की है. लेकिन, रोस्टर ड्यूटी चार्ट में डॉ चौबे को ड्यूटी पर दिखाया गया है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त के निर्देश पर सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिंह ने पीएचसी मोहड़ा में पदस्थापित डॉ कवींद्र प्रसाद सिंह को 13 दिसंबर 2013 को ही किशनगंज के लिए रिलीव कर दिया था. इसकी पुष्टि वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा व सीएस ने भी की है. लेकिन, ये सभी डॉक्टर ड्यूटी पर दिखाये गये हैं.
पीएचसी, खिजरसराय में पदस्थापित डॉ देवकुमार चौधरी, गया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वह 15 मार्च, 2014 को ही सीएस को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. इसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीकांत ने भी की है. टनकुप्पा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम सुरेश सिंह ने डॉ राशिद इकबाल द्वारा नौ जनवरी, 2014 को इस्तीफा देने की पुष्टि की है. पर, ये दोनों डॉक्टर भी ड्यूटी पर मौजूद दिखाये जा रहे हैं.
दूसरी ओर, हाइकोर्ट के आदेशानुसार, डॉ राम उद्गार प्रसाद 11 मार्च, 2013 से कोंच पीएचसी में कार्यरत हैं. पीएचसी, नीमचक बथानी के प्रभारी डॉ अवधेश प्रसाद ने पुष्टि की है कि डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा उनके यहां काम कर रहे हैं. लेकिन, इन दोनों के नाम रोस्टर ड्यूटी चार्ट में हैं ही नहीं.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा दिये गये ड्यूटी चार्ट के ही आधार पर जिला स्वास्थ्य समिति में फाइनल रोस्टर ड्यूटी चार्ट तैयार किया गया है. न जाने कैसे-कैसे लोग बहाल हो गये हैं, जो इन छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान नहीं रख पाते हैं. ड्यूटी चार्ट में क्या-क्या गड़बड़ियां हैं, नोट करा दीजिए. सुधार के बाद संशोधित रिपोर्ट पुन: प्रधान सचिव को भेज देंगे.
डॉ विजय कुमार सिंह, सिविल सजर्न, गया