चाह माह से ऑफिस बनाने का चल रहा काम
Advertisement
अब तक नहीं बना इंडियन पोस्टल बैंक का कार्यालय
चाह माह से ऑफिस बनाने का चल रहा काम गया : हेड पोस्टऑफिस में इंडियन पोस्टल बैंक के कार्यालय का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है. इसका निर्माण चार माह पहले शुरू किया गया था. केंद्र सरकार ने हाल ही में बैंक की तर्ज पर पोस्ट ऑफिस को भी आॅपरेट करने की योजना […]
गया : हेड पोस्टऑफिस में इंडियन पोस्टल बैंक के कार्यालय का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है. इसका निर्माण चार माह पहले शुरू किया गया था. केंद्र सरकार ने हाल ही में बैंक की तर्ज पर पोस्ट ऑफिस को भी आॅपरेट करने की योजना लागू की है. इसके मद्देनजर इंडियन पोस्टल बैंक को शुरू किया गया है. यहां ग्राहकों को आईपीपीबी में ऋण छोड़ सभी प्रकार की सेवाएं मुहैया करायी जायेंगी. इसके अलावा यहां बचत और चालू खाता भी खुलेगा.
साथ ही केंद्रीयकृत व निजी बैंक की तरह डेबिट व क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट, मोबाइल बैंक आदि सभी प्रकार के बिल और टैक्स कलेक्शन व मनी ट्रांसफर आदि सुविधाएं मिलेंगी. डाक विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस कार्यालय की मॉनीटरिंग सही तरीके से नहीं होने के कारण इसके निर्माण में तेजी नहीं आ सकी है. गौरतलब है कि यह कार्यालय हेड पोस्टअाॅफिस के उस हिस्से में बनाया जा रहा है, जहां कभी हेड पोस्ट मास्टर का चेंबर हुआ करता था. हेड पोस्टमास्टर का चैंबर कार्यालय के दूसरे हिस्से में शिफ्ट किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement