पूर्व मुख्यमंत्री ने अंगरा गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृत
Advertisement
गांवों की खेल प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत : मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री ने अंगरा गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृत कोंच : अंगरा गांव स्थित एभरग्रीण खेल मैदान में शविनार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह व […]
कोंच : अंगरा गांव स्थित एभरग्रीण खेल मैदान में शविनार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह व पूर्व मंत्री अनिल कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. अगर इन प्रतिभाओं को तराश कर सभी सुविधाएं दी जाएं, तो ये राष्ट्रीय-अतंरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं.
एक माह से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल आंती और रधुनाथपुर की टीमों के बीच हुआ. पहले हाफ तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. लेकिन, दूसरे हाफ में रधुनाथपुर की टीम ने आंती पर एक गोल से बढ़त कर मैच अपने नाम कर लिया. इस मौके पर श्री मांझी के समक्ष ग्रामीणों ने स्टेडियम और सड़क बनाने की मांग भी उठाई, जिसे उन्होंने पूरा करने का आश्वासन दिया.
वहीं, सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उनका मकसद हर किसान के खेत में सिंचाई का पानी पहुंचाना है, जिसके लिये वह प्रयासरत हैं. वहीं, पूर्व मंत्री ने एक साल से अधूरे पड़े सड़क के काम पर सवाल उढ़ाया और उसे पूरा करने की सांसद से अपील की. इस मौके पर तिनेरी पंचायत के पूर्व मुखिया मो. गालिव अहमद, रामाशीष शर्मा, रामजीवन पासवान, कल्लु यादव, महेंद्र पासवान, ललन सिंह, शंभु राम, चुन्नु पासवान, मुरारी शर्मा, उपेंद्र पाठक, राजीव कुमार, रंगेश शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. गालिब अहमद ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement