18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के कार्यालयों में ताला

रोक के बाद भी अस्पताल परिसर में बेखौफ लगायी जा रही एंबुलेंस अभय कुमार सिंह गया : मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में फिर से निजी एंबुलेंस की पार्किग की जाने लगी है. प्रभात खबर के 29 मार्च के अंक में ‘गायब हो रहे मरीज!’ शीर्षक से खबर छपने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने […]

रोक के बाद भी अस्पताल परिसर में बेखौफ लगायी जा रही एंबुलेंस

अभय कुमार सिंह

गया : मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में फिर से निजी एंबुलेंस की पार्किग की जाने लगी है. प्रभात खबर के 29 मार्च के अंक में ‘गायब हो रहे मरीज!’ शीर्षक से खबर छपने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस के अनधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दी थी. इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सिक्यूरिटी गार्ड को सौंपी गयी थी.

साथ ही चेतावनी दी गयी थी कि अस्पताल परिसर में एंबुलेंस पार्किग की शिकायत पाये जाने पर सिक्यूरिटी गार्ड के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. पर, सिक्यूरिटी गार्ड को क्या कहा जाये? जब अस्पताल प्रशासन ही ढीला पड़ गया. मानो एंबुलेंस की अवैध पार्किग व मरीज भगा ले जाने की बातें काफी पुरानी हो गयीं. पूर्ववत इमरजेंसी वार्ड के पास प्राइवेट एंबुलेंस की पार्किग की जा रही है और अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

गौरतलब है कि मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विभिन्न वार्डो से मरीजों को बहला-फुसला कर प्राइवेट हॉस्पिटल या नर्सिग होम में ले जाने का काम एंबुलेंस चलानेवालों द्वारा किया जाता है. इसके एवज में उन्हें अच्छे-खासे रुपये हॉस्पिटलों से मिल जाते हैं. इसके कारण अस्पताल परिसर में 24 घंटे प्राइवेट एंबुलेंसों का जमावड़ा लगा रहता है. सोमवार को अस्पताल परिसर में कई प्राइवेट एंबुलेंस अलग-अलग स्थानों पर लगी दिखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें