उम्मीद. पथ निर्माण मंत्री ने डीएम के प्रस्ताव पर जतायी सहमति, कहा
Advertisement
फल्गु किनारे बनेगा एलिवेटेड राेड
उम्मीद. पथ निर्माण मंत्री ने डीएम के प्रस्ताव पर जतायी सहमति, कहा समीक्षा बैठक में निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश समय पर काम नहीं करनेवाले ठेकेदारों को टर्मिंनेट करें गया : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने डीएम कुमार रवि के फल्गु नदी के किनारे कंडी से घुघरीटांड़ बाइपास तक […]
समीक्षा बैठक में निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश
समय पर काम नहीं करनेवाले ठेकेदारों को टर्मिंनेट करें
गया : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने डीएम कुमार रवि के फल्गु नदी के किनारे कंडी से घुघरीटांड़ बाइपास तक एलिवेटेड रोड बनाकर इसे एनएच 83 से जोड़ने के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए स्वीकृति दे दी. वह शनिवार को सर्किट हाउस में पथ निर्माण विभाग, बिहार राज्य पथ निर्माण विकास निगम सहित सड़क निर्माण में लगी एजेंसियों के इंजीनियरों की समीक्षा बैठक कर रहे थे. मंत्री ने मगध प्रमंडल से संबंधित विभन्नि राष्ट्रीय व राजमार्गों के निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा करने के साथ उसमें तेजी लाने का भी निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि एनएच 83 में हुए भूमि अधग्रिहण में मुआवजा का भी समय पर भुगतान करें.
बैठक में एनएच 83-पटना-डोभी सड़क के संबंध में पथ निर्माण मंत्री व विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति व वर्तमान में सड़क की खराब स्थिति के लिए कार्यकारी एजेंसी से असंतोष व्यक्त किया. इस पर मंत्री ने वर्तमान ठेकेदार द्वारा समय पर काम नहीं करने पर उन्हें टर्मिनेट करने के लिए कहा.
श्री मीणा ने गया शहर के अंदर की सड़कों का मेंटेनेंस भी दुरुस्त करने के लिए कहा.
गया-आैरंगाबाद सड़क के लिए केंद्र से मांगी है स्वीकृति : उन्हाेंने बताया कि गया-आैरंगाबाद के बीच पांच साै कराेड़ की लागत से एलडब्ल्यूइ याेजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति व रुपये की मांग की गयी है. गया-राजगीर-बिहारशरीफ राष्ट्रीय राजमार्ग काे फाेर लेन करने की याेजना की प्रगति अच्छी है. वर्ष 2019 तक इसे पूरा कर लिया जायेगा.
शहर के बाहर बनाया जा रहा रिंग राेड: मंत्री ने बताया कि शहर से दबाव कम करने के लिए बाहर-बाहर रिंग राेड बनाया जा रहा है, ताकि दूर की गाड़ियां शहर में प्रवेश न करे. इससे जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement