फतेहपुर : पहाड़पुर-जम्हेता सड़क मार्ग पर शनिवार की दोपहर में राजधानी मार्केट के समीप ट्रक की चपेट में आने से 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पहाड़पुर-जम्हेता सड़क को दो घटे तक जाम रखा. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया.
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान टनकुप्पा थाने के सीला गांव निवासी लीलाधारी यादव का पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मृतक फतेहपुर स्थित विद्यालय में अपना नाम लिखा कर साइकिल से घर लौट रहा था. पहाड़पुर बाजार के पास जम्हेता की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस मामले में फतेहपुर थाने में परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.