लापरवाही. जिला प्रशासन ने एक माह पहले ही शुरू करायी थी छठ घाटों की साफ-सफाई
Advertisement
अफसर करते रह गये निरीक्षण, नतीजा सिफर
लापरवाही. जिला प्रशासन ने एक माह पहले ही शुरू करायी थी छठ घाटों की साफ-सफाई देवघाट, गदाधर घाट, ब्राह्मणी घाट व पितामहेश्वर घाट अब भी बदहाल गया : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार काे नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इस अवसर पर छठ व्रती व श्रद्धालु फल्गु नदी […]
देवघाट, गदाधर घाट, ब्राह्मणी घाट व पितामहेश्वर घाट अब भी बदहाल
गया : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार काे नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इस अवसर पर छठ व्रती व श्रद्धालु फल्गु नदी के तट पर स्थित घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दान व धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने घाटों की समुचित सफाई व्यवस्था के लिए एक माह पूर्व ही तैयारी शुरू कर दी थी. डीएम समेत अन्य अधिकारी कई बार छठ घाटाें का निरीक्षण भी कर चुके हैं. बैठकें भी की जा रही हैं, पर साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था का हाल सिफर है. छठ पूजा के शुरू होने में मात्र एक दिन शेष रहने के बावजूद फल्गु नदी के पश्चिमी तट पर अवस्थित गदाधर घाट, देवघाट,
गायत्री घाट, ब्राह्मणी घाट व पितामहेश्वर घाट की सफाई व्यवस्था में अब तक सुधार नहीं हो सका है. पूर्व की भांति इन घाटों पर आज भी नाले का प्रदूषित पानी बह रहा है. गदाधर घाट व देवघाट का आलम यह है कि यहां नालों का पानी फल्गु नदी में प्रवाहित हो कर पहुंच रहा है. कुछ इसी तरह की स्थिति पितामहेश्वर घाट की है. यहां जिला प्रशासन द्वारा घाट की सफाई के नाम पर नाले से बह रहे पानी के दोनों किनारे पर बालू की एक-एक फुट की क्यारी बनायी गयी है, जो महज कुछ लोगों के आने-जाने से, या फिर तेज हवा चलने से स्वतः ध्वस्त हो सकती है. इस नाले का पानी भी देवघाट व गदाधर घाट की तरह फल्गु के पानी में मिल रहा है. वहीं, राह्मणी घाट की स्थिति तो और भी खराब है. इस घाट के किनारे बनी सीढ़ी व चबूतरे के चारों तरफ नाले का प्रदूषित पानी बह रहा है. साथ ही कादो-कीचड़ का ढेर भी लगा है. ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. घाटों पर गंदगी से छठ व्रतियों को अनुष्ठान करने में होने वाली परेशानियों का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
पारा लीगल वॉलंटियरों की रहेगी तैनाती : गया. छठ घाटों पर आमजनों की सुरक्षा के लिए पारा लीगल वॉलेंटियरों की तैनाती की गयी है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार झा ने बताया कि राज्य प्राधिकार के आदेश पर यह प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इसमें केंदुई घाट पर मंटु कुमार सिंह और मोहम्मद सैफी आजम, सीढ़ियां घाट पर रिंकू कुमारी और वकील कुमार सिंह, पितामहेश्वर घाट पर बेबी प्रवीण और पिंटू कुमार, देवघाट पर विकास रंजन और मधु देवी, रामशिला घाट पर सुनील कुमार और जुल्फिकार अंसारी, सीताकुंड पर नागेंद्र कुमार और रिजवाना प्रवीण और भुसुंडा घाट पर रमाकांत कुमार और अभिनय कुमार को ड्यूटी दी गयी है. इसके अलावा इन सभी घाटों पर प्राधिकारी के आेएसडी किशोर कुणाल और सहयोगी विकास कुमार मॉनीटरिंग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement