बांकेबाजार: प्रखंड के तिलैया बाजार में शनिवार को श्रीकृष्ण चेतना परिषद के तत्वावधान में गोवर्धन पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन औरंगाबाद सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एमएलसी डाॅ उपेंद्र प्रसाद, विष्णुपद यादव, रघुनाथ यादव आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर व फीता काट कर किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व एमएलसी डाॅ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि गोवर्धन पूजा से हमलोगों को अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ कर न्याय दिलाने की शिक्षा मिलती है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह श्रीकृष्ण ने इंद्रदेव के अन्याय पर गोवर्धन पर्वत उठाकर अपनी जीत हासिल की, उसी तरह हमें भी अपना हौसला मजबूत रखने की जरूरत है. इस मौके पर ललित यादव, रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल, दिलीप कुमार, केडी प्रसाद, सूबेदार यादव, वीरेंद्र प्रसाद सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण चेतना परिषद के अध्यक्ष देवनंदन प्रसाद यादव ने किया.