21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय, एसएसपी कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा

गया: गुरुवार को जिले में शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद शुक्रवार को वरीय अधिकारियों के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. एसएसपी कार्यालय में एक भी अधिकारी नजर नहीं आये. समाहरणालय में दो-चार अधिकारी को छोड़, वहां अन्य कार्यालयों में चहलकदमी कम रही. यही हाल प्रमंडलीय कार्यालय का भी रहा. चुनाव कार्य में ड्यूटी पर गये […]

गया: गुरुवार को जिले में शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद शुक्रवार को वरीय अधिकारियों के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. एसएसपी कार्यालय में एक भी अधिकारी नजर नहीं आये. समाहरणालय में दो-चार अधिकारी को छोड़, वहां अन्य कार्यालयों में चहलकदमी कम रही. यही हाल प्रमंडलीय कार्यालय का भी रहा. चुनाव कार्य में ड्यूटी पर गये अधिकारी के नहीं लौटने से कार्यालय में खामोशी छायी रही.

शुक्रवार को कई बार कार्यालय का चक्कर लगाया गया. आयुक्त, डीआइजी, जिलाधिकारी, एसएसपी, सिटी एसपी व एएसपी सहित अन्य डीएसपी रैंक के अधिकारी नजर नहीं आये. डीएम गया कॉलेज के परिसर में बनाये गये वज्रगृह में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने में व्यस्त रहे.

वहीं, एसएसपी अपने आवास पर स्थित गोपनीय कार्यालय से ही रूटीन कार्यो को निबटाया. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि मतदान कराने पुलिस लाइन से करीब पांच हजार राइफल व कारतूस बांटे गये थे. शुक्रवार को सभी राइफलों व कारतूस वापसी ली गयी. उन्होंने ने बताया कि 17 अप्रैल के मतदान के लिए गया जिले से 46 कंपनी फोर्स को बाहर भेजना है. इन सभी कंपनी कमांडरों को प्रमाणपत्र दिया गया.

कमोबेश यही स्थिति बैंकों की भी रही. शहर के एपी कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के वरीय प्रबंधक सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदान कार्य को लेकर सभी अधिकारी दो दिन पहले गये थे. अब धीरे-धीरे अधिकारी लौट रहे हैं. शनिवार से सारा काम-काज शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें