गया : बिहारके गयामें माओवादियों ने बीती रात्रि एक बड़ी घटनाको अंजाम दिया है.माओवादियों ने गयाके आमस स्थित एक सोलर प्लांटको डायनामाइटलगाकर उड़ा दिया. माओवादियों ने केबिन और कंट्रोल रूम को उड़ानेके साथ ही दूसरे केबिन को तोड़ दिया और अन्य समानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पवार प्लांट के संचालक से लेवी की मांग की गयी थी. लेवी नहीं देने के कारण नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना के बाद एसपी नक्सल एसएसबी जवान और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचेअौर छानबीन में जुट गये हैं. इससे पहले 7 अगस्त को भी नक्सलियों ने गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में विस्फोटक लगाकर एक सामुदायिक भवन को उड़ा दिया. मालूम हो कि बिहार का गया जिला नक्सल प्रभावित इलाका है.