गया : गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक स्थित पार्सल ऑफिस के पास जीआरपी की टीम ने 20 बोरों में रखे चार क्विंटल गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि जीआरपी की टीम के सदस्य ट्रेनों में चेकिंग कर थाना लौट रहे थे, तभी उनकी उक्त बोरों पर नजर पड़ी.
जांच के दौरान पाया गया कि इन बाेरों में गांजा भरा हुआ है. रेल एसपी ने बताया कि चार क्विंटल गांजे के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. गांजे की कीमत करीब 80 लाख रुपये है.युवक की पहचान गया शहर के पास स्थित छोटकी डेल्हा निवासी कार्तिक प्रसाद के रूप में की गयी है. युवक ने बताया कि यह गांजा हावड़ा से हावड़ा-गया एक्सप्रेस से लाया गया था.