आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
Advertisement
सिगरेट-गुटखा उधार नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोगा गांव में शराब के धंधे से जुड़े दो लोग गुरुवार की शाम बाइक से एक किराना दुकान पर पहुंचे व उधार में सिगरेट व गुटखे की मांग की. दुकानदार ने उधारी देने से मना किया, तो नाराज दोनों ने तोड़फोड़ किया शुरू […]
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोगा गांव में शराब के धंधे से जुड़े दो लोग गुरुवार की शाम बाइक से एक किराना दुकान पर पहुंचे व उधार में सिगरेट व गुटखे की मांग की. दुकानदार ने उधारी देने से मना किया, तो नाराज दोनों ने तोड़फोड़ किया शुरू कर दी. जब तक ग्रामीण पहुंचे दोनों फरार हो चुके थे. इधर दोनों युवकों ने अपने गांव मायापुर के पास दुकानदार के पिता मोहम्मद खुर्शीद आलम के साथ मारपीट की व उनके पास रहे दुकान के समान व नगदी तीन हजार रुपये लूट लिये.
विरोध करने पर बूढ़ी गांव के एक ऑटो चालक मुन्ना सिंह के साथ भी मारपीट की. मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि आरोपित मायापुर राधे कुमार यादव व दीपक कुमार हैं. गोगा गांव में शराब बेचने के लिए भेजते हैं. गुरुवार की शाम गोगा आये व दुकान में बैठे उनके बेटे मोहम्मद शहबाज से उधार में सिगरेट व गुटखा देने की बात कही.
उधारी नहीं देने पर दुकान के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी. बाजार से समान लेकर गांव लौटते वक्त मायापुर के पास घेर लिया व उनके साथ भी मारपीट की व दुकान के लिए रखे सामन भी लूट लिये. घटना से आक्रोशित गोगा गांव के लोगों ने एनएच को मायापुर के पास जाम कर दिया व दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जाम स्थल पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची व गांववालों को समझा-बुझा कर थाने में आवेदन देने की सलाह दी. इस घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
तीज की मेहंदी सजाने को बेचैन दिखीं महिलाएं
लाइफ रिपोर्टर@गया
तीज व्रत के मौके पर गुरुवार को शहर में कई स्थानों पर मेंहदी लगवाने के लिए विवाहित व अविवाहित युवतियों की भीड़ देखी गयी. विशेष डिमांड अरेबियन व राजस्थानी मेंहदी की रही. मेंहदी लगाने वाले एक्सपर्ट की खूब चांदी रही. शहर के सिविल लाइंस स्थित एक शॉपिग मॉल के परिसर में मेंहदी लगानेवालों के पास महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
यहां 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक चार्ज महिलाओं से लिया गया. मेंहदी लगाने वाले एक्सपर्ट राजेश कुमार ने बताया की अरेबियन व राजस्थानी मेहंदी महिलाओं के बीच काफी फेमस है. अरेबियन मेंहदी हाथ के एक हिस्से में लगायी जाती है, इसमें बहुत ज्यादा डिजाइन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. वहीं राजस्थानी मेहंदी में राजस्थान की लोक कला व संस्कृति को दर्शाते हुए हाथों के दोनों हिस्सों में खूबसूरती से उकेरा जाता है. इसकी डिजाइनिंग काफी आकर्षक होती है.
किसी भी फेस्टिवल के मौके पर अब उसकी शेयरिंग व्हाट्सएप पर कॉमन हो गयी है. तीज के मौके पर भी कई महिलाओं ने अपनी मेहंदी फैमिली व फ्रेंडस के बीच व्हाट्सएप पर शेयर की. किसी ने पैरों में रची मेहंदी की तस्वीर शेयर की, तो किसी ने हाथों में सजी मेहंदी की तस्वीर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement