बोधगया: बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं में और बढ़ोतरी कर पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने में सरकार से मदद की गुहार लगायी गयी है.
बिहार पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार की शाम चार बजे पटना में हुई बैठक में बोधगया होटल एसोसिएशन ने यह मांग की. इससे पहले एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पर्यटन मंत्रलय से भी बोधगया के विकास में सहयोग मांगा था.
बैठक में एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि बोधगया में होटलों के साथ-साथ बौद्ध मठों से भी सी-फार्म जमा कराया जाये, ताकि आने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सही संख्या का पता चल सके. उन्होंने बताया कि बैठक में बोधगया की सुरक्षा व अन्य सेवाओं में बढ़ोतरी को लेकर हुई चर्चा हुई. पर्यटन सचिव ने बोधगया में किये जाने वाले विकास कार्यो की जानकारी दी व उचित प्रयास करने का भरोसा दिलाया.
बैठक में पर्यटन निदेशक उमाशंकर प्रसाद, उप निदेशक माला कुमारी, पूनम कुमारी, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के जीएम देवेंद्र रजक, बोधगया मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य सचिव एन दोरजी, बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार, सचिव श्याम किशोर शर्मा व बोधगया स्थित पर्यटन सूचना केंद्र के सहायक अधिकारी अजय कुमार शामिल हुए.