इमामगंज/बांकेबाजार : इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के द्वारा कई तरह के हस्तलिखित पोस्टर और बैनर चस्पा कर 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहादत साप्ताहिक दिवस मनाने के लिए अपील की गयी है. वहीं, भाकपा माओवादी के संस्थापक अमर शहीदों व अन्य शहीद हुए साथियों को शत-शत लाल अभिनंदन किया.
बैनर में नक्सलबाड़ी से लेकर आज तक वर्ग संघर्ष शहीद तमाम साथियों को लाल सलाम अभिनंदन करते हुए इनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए शहीद दिवस को संकल्प दिवस के रूप में पालन करने की बात कही गयी है. आॅपरेशन ग्रीन हंट ध्वस्त कर गांव-गांव में केकेसी, आत्मरक्षी दल (एसडीएस) को निर्माण करने की बात कही गयी है. पोस्टर इमामगंज थाना के डुमरिया मोड, गंगटी, रानीगंज, बांके बाजार के कई स्थानों पर चिपकाया गया था. पोस्टर को पुलिस जब्त कर थाने लेकर चली गयी.