गया: प्रशासन जिस अनुपात में मतदाता जागरूकता व मतदाता सूची में युवाओं के नाम जोड़ने की पहल कर रहा है, उसी अनुपात में वह अपने कामों में कोताही भी कर रहा है.
बगला स्थान चित्रगुप्त नगर के निवासी रविभूषण ने रविवार को मुख्य निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना व जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेज कर बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के विशेष अभियान के तहत 15 फरवरी व नौ मार्च को उन्होंने अपने दो बेटों के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भर कर जमा किया था. बावजूद मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा गया और न ही मतदाता पहचान पत्र बन सका.
उन्होंने पत्र में कहा है कि पहला फॉर्म उन्होंने सदर एसडीओ कार्यालय व दूसरा बीएलओ हरेराम राय के पास जमा किया. इस बीच उप निर्वाचन पदाधिकारी नौशाद आलम से संपर्क में भी रहे. उन्होंने अंत तक आश्वस्त किया कि किसी का नाम नहीं छूटेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. उनकी शिकायत है कि निर्वाचन आयोग लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए अभियान चलाता है. लोग अपना काम छोड़ कर नाम जुड़वाने के लिए दिन भर लाइन में लगे रहते हैं. लेकिन, होता कुछ नहीं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पटना, ने रविभूषण को फोन पर आश्वस्त किया है कि कोताही बरते जानेवाले अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी.