गया: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने दो देसी पिस्तौल व तीन गोली बरामद किया है. साथ ही पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे दो आरोपितों को पकड़ा है.
एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के बुधघरिया गांव के रहनेवाले विनोद यादव को एक देसी पिस्तौल व दो गोली के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. विनोद के विरुद्ध पिछले महीने वजीरगंज थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वह उदंड प्रवृत्ति का युवक है.
उसके विरुद्ध पहले से भी दो-तीन मामले दर्ज होने की सूचना मिली है. उसका रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है. एएसपी ने बताया कि टिकारी थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान नोनी रोड के फेनागी पुल के पास से संदिग्ध रूप से जाते हुए एक युवक को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस को देखते ही युवक ने अपने पास रखे एक देसी पिस्तौल को फेंक कर भाग निकला. इस पिस्तौल में एक गोली लोड थी. उन्होंने बताया कि टिकारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार भागने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश में लगे हैं.
इधर, सोमवार की रात गुरारू थाने की पुलिस ने एक लूटपाट के आरोपित को पकड़ा है. इसी निशानदेही पर गुरारू थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एएसपी ने बताया कि रविवार की देर रात टिकारी के डीएसपी लालजी पति तिवारी के नेतृत्व में कोंच व आंती थाने के सीमावर्ती इलाके में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में एसटीएफ व सीआरपीएफ के बड़ी संख्या में जवान शामिल थे.