25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला यक्ष्मा केंद्र में बहाली में गड़बड़ी का आरोप

गया : जिला स्वास्थ्य समिति (यक्ष्मा नियंत्रण) के तहत आरएनटीसीपी के लिए संविदा व मानदेय के आधार पर यक्ष्मा केंद्र के लिए चल रही बहाली में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. विभिन्न पदों के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों ने मगध प्रमंडल आयुक्त के पास शिकायत की है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि विगत […]

गया : जिला स्वास्थ्य समिति (यक्ष्मा नियंत्रण) के तहत आरएनटीसीपी के लिए संविदा व मानदेय के आधार पर यक्ष्मा केंद्र के लिए चल रही बहाली में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. विभिन्न पदों के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों ने मगध प्रमंडल आयुक्त के पास शिकायत की है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि विगत नौ जुलाई को विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी. परीक्षाफल प्रकाशित करने के बाद 10 जुलाई को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था.

नियम के मुताबिक वैकेंसी के तीन गुणा आवेदकों को साक्षात्कार के लिए चुना जाना था,लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अभ्यर्थी संतोष कुमार श्रीवास्तव,विष्णुकांत,राजीव रंजन व महेंद्र नारायण ने बताया कि नियम के मुताबिक किसी भी पद के लिए अगर एक स्थान रिक्त है,तो उसकी लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए कम से कम तीन अभ्यर्थियों को बुलाया जाना चाहिए. जब नौ जुलाई को परिणाम घोषित किये गये तो साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का चयन पदों की संख्या के बराबर ही किया गया.

अभ्यर्थियों ने उदाहरण देते हुए कहा कि वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक के लिए अनारक्षित श्रेणी में चार पद हैं. साक्षात्कार के लिए भी चार ही लोगों का चयन किया गया. ऐसे में साक्षात्कार प्रक्रिया का कोई मतलब नहीं रह जाता है. इससे प्रतीत होता है कि बहाली में पूरी तरह से धांधली हुई है. आवेदकों ने इस मामले में जांच कराने की मांग की है. आवेदकों का यह भी आरोप है कि बहाली प्रक्रिया में पहले से ही कुछ दलाल हावी थे.

मेडिकल काॅलेज में हुई बहाली में भी गड़बड़ी का आ चुका है मामला
मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली में भी धांधली का आरोप लग चुका है. इसमें भी अभ्यर्थियों ने काॅलेज के कुछ कर्मचारी व दलालों द्वारा पैसा उगाही करने की शिकायत की है. कुछ आवदेक कोर्ट चले गये है ,तो कुछ ने प्रमंडलीय आयुक्त से शिकायत की है. अभी तक किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें