बोधगया: गया-डोभी मार्ग पर सहादेव खाप के पास मंगलवार की देर रात ट्रक व पिक अप वैन की सीधी टक्कर में वैन पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले नागेंद्र तिवारी (ड्राइवर) व हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नोमाखाप निवासी अनिल कुमार पांडेय (व्यवसायी) शामिल हैं.
मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि मुर्गियों को ले जाने वाला वैन डोभी से गया जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. व्यवसायी अनिल पांडेय व ड्राइवर नागेंद्र तिवारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. घटना के बाद ट्रक छोड़ कर ड्राइवर भागने में सफल रहा.