11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरियावां गांव जाने के लिए पक्की सड़क अब भी सपना

बरसात के दिनों में होती है परेशानी सड़क के लिए वन विभाग से नहीं मिला एनओसी गया : अतरी प्रखंड के चिरियावां गांव में पहुंच मार्ग की समस्या दशकों से बनी हुई है. गांव तक जाने का जो रास्ता है, वह कच्चा है. बरसात के दिनों में उस मार्ग पर चलना मुसीबत को गले लगाने […]

बरसात के दिनों में होती है परेशानी

सड़क के लिए वन विभाग से नहीं मिला एनओसी
गया : अतरी प्रखंड के चिरियावां गांव में पहुंच मार्ग की समस्या दशकों से बनी हुई है. गांव तक जाने का जो रास्ता है, वह कच्चा है. बरसात के दिनों में उस मार्ग पर चलना मुसीबत को गले लगाने के बराबर है. वृद्धों व महिलाओं के लिए यह मार्ग दुश्वारियों भरा है. यह गांव नक्सलग्रस्त है.
चिरियावां गांव पहाड़ी के किनारे बसा हुआ है. बारिश में पहाड़ी से पानी उतर कर गांव में घुस जाता है. गांव जाने की कच्ची सड़क दलदल बन जाती है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टेंडर भी हो चुका है, पर रास्ते में वन विभाग की जमीन आने की वजह से काम रुका हुआ है, क्योंकि वन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिला है. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में 140 घर हैं.
यहां के लोग सभी सरकारी दफ्तरों में सड़क निर्माण के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है. इधर, लोक जन शक्ति पार्टी के जिला महासचिव पंकज कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में भी शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें