गया: गया (सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की गयी. इस दौरान त्रुटियों की वजह से तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया. अब केवल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 मार्च है. इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची मिल पायेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरुगन डी की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इसमें तीन उम्मीदवारों समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय) के इंद्रदेव कुमार समदर्शी, भारतीय जनतांत्रिक जनता दल के देवानंद पासवान व निर्दलीय बैजनाथ चौधरी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया.
इनके नामांकन मिले वैध
राजद के रामजी मांझी, भाजपा के हरि मांझी, जदयू के जीतन राम मांझी, भाकपा-माले के निरंजन कुमार, बहुजन समाज पार्टी के शिव कुमार कांत, आम आदमी पार्टी के धनंजय किशोर, समाजवादी पार्टी से ममता कुमारी, आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से कपिल चौधरी, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी से शिव शंकर कुमार, राष्ट्रीय अहिंसा मंच के भुवनेश्वर दास, बहुजन मुक्ति पार्टी से इंद्रदेव चौधरी, झारखंड मुक्ति मोरचा से अशोक कुमार, निर्दलीय देव कुमार चौधरी.