गया: राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों के साथ मारपीट करने के आरोपित रंजीत यादव उर्फ सागर की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने गया-बोधगया मुख्य मार्ग पर स्थित पॉलिटेक्निक के पास सड़क जाम किया और टायर जलाकर विरोध जताया.
एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव आकाश दीप ने बताया कि पॉलिटेक्निक कैंपस में हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. इसे कॉलेज प्रशासन नजरअंदाज करता रहा है. 31 मई को असामाजिक तत्वों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एक हमलावर की पहचान भी हो चुकी है.
लेकिन, पुलिस अबतक चुप है. अगर इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो चरणबद्ध तरीके से आंदाेलन किया जायेगा. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर हरि ओझा व विशेष पुलिस पदाधिकारी पीके श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी होगी. तब प्रदर्शन कर रहे छात्रों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम हटाया. उन्होंने बताया कि सड़क जाम 10 बजे से 12 बजे तक रहा. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों में अमित कुमार, मणिकांत, विक्रांत, राहुल, शुभजीत, अंकित, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, मनीष कुमार, गोलू कुमार, बिट्टू, विक्की, निशांत, रंजीत व सौरभ सहित अन्य लोग थे.