दरभंगा. सदर थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गयी. घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया. मृतक की पहचान संबंधित थाना क्षेत्र निवासी अच्छाई लाल यादव के 35 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार यादव के रूप में की गयी है. बेंता थाना ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार युवक बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर अवस्था में इलाज के लिये डीएमसीएच लाने के दौरान सरोज ने दम तोड़ दिया. यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की पुष्टि बेंता थानाध्यक्ष ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है