दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची बुधवार को जारी कर दी है. जारी सूची को विवि के वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है. सूची में शामिल छात्र- छात्रा वेबसाइट से चयन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. चयन पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आवेदन आइडी एवं जन्म तिथि या यूजर आइडी व पासवर्ड डालना होगा. छात्रों का नामांकन 11 से 13 जुलाई तक अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में लिया जाएगा. दूसरी चयन सूची से 11988 छात्र- छात्रा आवंटित कालेजों में नामांकन ले सकेंगे. बता दें कि 131679 सीटों के लिए जारी पहली चयन सूची से 100977 छात्र- छात्राओं ने नामांकन लिया है. विवि ने चार जिले के 43 अंगीभूत व 35 संबद्ध यानी 78 कालेजों के 37 विषयों में निर्धारित तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन करने वाले 175478 छात्र-छात्राओं में से पहली चयन सूची में 131669 छात्रों को कालेज आवंटित किया था. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि छात्रों का चयन उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गये कालेजों की वरीयता, इंटर के प्राप्तांक एवं आरक्षण रोस्टर के आधार पर किया गया है. बताया कि द्वितीय चयन सूची में चयनित छात्र छात्राओं का नामांकन आवंटित कालेजों में ही लिया जाएगा. बताया छात्रों से लिये जाने वाले शुल्क के बाबत भी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. सभी कालेजों के प्रधानाचार्य को भी इससे संबंधित पत्र भेज दिया गया है. विवरणी के अनुसार ही शुल्क लेने की सख्त हिदायत है. एससी, एसटी छात्र और सभी वर्गों की छात्राओं से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा. निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है