18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा पहुंचा 40 डिग्री जनजीवन बेहाल

मौसम. भीषण गरमी से व्याकुल हो रहे लोग दरभंगा : गरमी और उमस से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह होते ही पारा उपर चढ़ जाता है. रविवार को तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया. गरमी से व्याकुल लोग छांव की तलाश करते रहे. घर में भी चैन नहीं था. पंखे की हवा भी गर्म […]

मौसम. भीषण गरमी से व्याकुल हो रहे लोग

दरभंगा : गरमी और उमस से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह होते ही पारा उपर चढ़ जाता है. रविवार को तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया. गरमी से व्याकुल लोग छांव की तलाश करते रहे. घर में भी चैन नहीं था. पंखे की हवा भी गर्म रही. गरमी से बचाव के लिए लोग पानी का अधिक सेवन करते दिखे. लस्सी तथा जूस की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही. दिन चढ़ते ही मवेशी भी छांव में आश्रय तलाश लिये.
दोपहर चढ़ते ही सूना हुआ बाजार
रविवार होने के कारण सड़कों पर अधिक भीड़ नजर नहीं आयी. बंदी के कारण बाजार भी सूना रहा. आवश्यक काम को लेकर विवशता में निकले लोग सिर को कपड़ा से ढके नजर आये. लोग छाता लगाकर आवश्यक काम को ले बाहर निकले. अधिकांश बाइक चालकों ने गरमी से बचाव को ले आज विशेष रूप से हेलमेट पहन रखा था. खीरा, ककरी, बेल आदि की दुकान पर ग्राहक अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक देखे गये. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया तापमान भी उपर उठता गया.
तापमान अधिक होने के कारण लोग बैचेनी महसूस करने लगे. दोपहर में तो सड़कें पूरी तरह से सुनसान हो गयी. जो जहां था वहीं दोपहर ढलने का इंतजार कर रहा था. दैनिक मजदूर भीषण गरमी में भी अपने काम पर डटे थे. शरीर से पसीना बहते रहने का उनके काम पर असर नहीं पड़ रहा था. ठेला व रिक्शा चालक भी मजबूरी में सड़क पर पसीना बहाते नजर आये.
गरमी से बीमार होनेवालों की संख्या बढ़ी: गर्मी के कारण बीमार होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विशेषकर बच्चों पर इसका असर देखा जा रहा है. शरीर में पानी की कमी, खुजली, सर्दी-खांसी, बुखार आदि से पीड़ित बच्चों की संख्या चिकित्सा केंद्रों में रविवार को काफी देखी गयी. गरमी जनित रोगों से प्रभावित दो दर्जन लोग आज डीएमसीएच पहुंचे. चिकित्सकों ने प्रभावित लोगों को धूप से बचने व भोजन में ठंडा पदार्थ सेवन की सलाह दी. लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा पानी अधिक पीने तथा तैलीय, मिर्चयुक्त भोजन से परहेज करने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें