17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैंसी हत्याकांड की होगी एसआइटी जांच

डीएम ने कहा, परिवार की संलिप्तता से इनकार नहीं मधुबनी/फुलपरास : नैंसी हत्याकांड का मामला अब धीरे धीरे और उलझता जा रहा है. एक ओर प्रशासन इस मामले में लालू झा और पवन झा को हत्याकांड का मुख्य आरोपित मानते हुए गिरफ्तार कर इस घटना में स्पीडी ट्रायल तक चलाने की बात कर चुका है, […]

डीएम ने कहा, परिवार की संलिप्तता से इनकार नहीं

मधुबनी/फुलपरास : नैंसी हत्याकांड का मामला अब धीरे धीरे और उलझता जा रहा है. एक ओर प्रशासन इस मामले में लालू झा और पवन झा को हत्याकांड का मुख्य आरोपित मानते हुए गिरफ्तार कर इस घटना में स्पीडी ट्रायल तक चलाने की बात कर चुका है, तो दूसरी ओर गुरुवार को जिला पदाधिकारी ने इस मामले में अब परिवार की भी कथित तौर पर संलिप्तता होने की आशंका जतायी है. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में
देखें पेज छह भी
नैंसी हत्याकांड की
पुलिस हर स्तर पर जांच कर रही है. इसमें परिवार के कथित तौर पर संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने कहा है कि नैंसी के हत्या मामले में परिवार की एक महिला के कथित तौर पर प्रेम प्रसंग मामले की व्यापक तौर पर जांच की जायेगी. सच्चाई जल्द ही सामने आयेगी. इस हत्याकांड में परिवार के सहयोग की अपेक्षा है.
जांच के लिए एसआइटी टीम का गठन
नैंसी हत्याकांड की जांच एसआइटी की टीम करेगी. इसका आदेश दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार ने दिया है. जांच टीम का नेतृत्व झंझारपुर एएसपी निधि रानी को सौंपी गयी है. गुरुवार को डीआइजी विनोद कुमार अंधरामठ गांव पहुंचे और नैंसी के परिजन से मिले. उन्होंने करीब दो घंटे तक गांव में विभिन्न स्थलों का जांच की. जिसमें नैंसी के गायब होने वाले स्थल, जहां पर शव मिला उस स्थल सहित अन्य जगहों की जांच की. डीआइजी ने गांव के लोगों और परिजनों से भी व्यापक तौर पर पूछताछ की. बाद में उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नैंसी का हत्यारा पुलिस के सामने होगा. मालूम हो कि अंधरामठ गांव के रवींद्र झा की पुत्री नैंसी झा की बीते 25 मई की शाम अपहरण कर लिया गया था. जिसकी हत्या कर शव को तिलयुगा नदी में फेंक दिया गया, जहां से शव 27 मई को पुलिस ने बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें