दरभंगा : समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य पदाधिकारी सह जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दरभंगा ऐसे स्टेशन को ऐसा ग्रेड मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. सर्वे रिपोर्ट में जो दर्जा मिला है, उसकी समीक्षा हो रही है. जंकशन को चकाचक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. नई तकनीक का सहारा लिया जायेगा.
प्लेटफार्म से लेकर बाहरी परिसर को स्वच्छ रखा जायेगा. इसके लिए जरूरतों को पूरा करने के साथ ही नये प्रयोग भी किये जायेंगे. कुछ निर्माण कार्य भी होंगे. अगले वर्ष के सर्वे में निश्चित रूप से रैंकिंग में सुधार होगा. लोगों को जागरू करने के लिए भी अभियान चलाया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि हो सकता है जिस दिन आइआरसीटीसी की टीम सर्वे करने आयी होगी, जंकशन अपेक्षाकृत अधिक गंदा रहा होगा. इसी वजह से ऐसी रैंकिंग हुई है. वरना इससे भी गंदे स्टेशन के रैंक इससे बेहतर हैं. सनद रहे कि जिस दिन सर्वे के लिए टीम आयी थी, उस दिन हकीकत में जंकशन सामान्य से भी बदतर अवस्था में था.