कमतौल : शादी शुदा युवक के प्रेम में दीवानी बरियौल निवासी कामोद चौपाल की पुत्री गंभीरा देवी को सोमवार को महिला थाना भेज दिया गया. वहीं प्रेमी व गांव के ही जीवछ सहनी के पुत्र अमरजीत सहनी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा गया. बताया जाता है कि ससुराल से पति के संग गंभीरा मायके जा रही थी.
पति के मोबाइल से भाई को सूचना देने की बात कह प्रेमी को बुला ली. टेकटार के समीप बस रूकने पर प्रेमी भी बस में सवार हो गया. धोखे में डालकर पति को बस से नीचे उतार दिया और प्रेमी के संग भागने लगी. पति द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बस रूकवाया. प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस के हवाले किया गया. बाद में पति के आवेदन पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया था.