दरभंगा : समस्तीपुर जिला के मुफसिल थाना के आधारपुर गांव के 65 वर्षीय मुंशी लाल सिंह साइकिल से गेहूं पिसाने जाने के दौरान बाइक की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गए. डीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार को की सुबह उनकी मृत्यु हो गई. बेंता ओपी ने मृतक के पुत्र अमरेश कुमार का बयान दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस को दिये बयान में अमरेश ने बताया कि गांव में ही साइकिल से जाने के क्रम में पिता बाइक की ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गए. इलाज के लिए उनको तेजपुर रेफरल जे जाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंशी लाल को डीएमसीएच रेफर कर दिया.